नई दिल्ली – मोटोरोला ने 5 हजार एमएच बैटरी वाला नया स्मार्टफ़ोन e5 प्लस लॉन्च किया है । हाईस्पीड इंटरनेट की शुरुआत के बाद, स्मार्टफोन यूज़र्स पहले के मुकाबले ज्यादा वीडियो देखने लगे हैं, जिसकी वजह से स्मार्टफोन भारतीय ग्राहकों के मनोरंजन का प्राथमिक माध्यम बन गया है। ग्राहकों के लिए सबसे तकलीफ की बात छोटी स्क्रीन और कमजोर बैटरी होती है, जिसकी वजह से वो आॅन-द-गो रहते हुए मनोरंजन का आनंद नहीं ले पाते। हम उनके लिए लाए हैं, नया मोटो ई5 परिवार। यह ग्राहकों की मनोरंजन की सभी जरूरतों को पूरा करेगा और उन्हें ज्यादा शक्तिशाली बैटरी के साथ बड़ी स्क्रीन का अनुभव प्रदान करेगा। इस डिवाईस में ई सीरीज़ का अब तक का सबसे बड़ा और
सबसे अधिक ब्राईट डिस्प्ले दिया गया है। चाहे यादें संजोने की बात हो या आपके पसंदीदा मीडिया कंटेंट को देखने का शौक, इन स्मार्टफोन के वाईब्रैंट मैक्स विज़न डिस्प्ले पर हर चीज़ ज्यादा बेहतर दिखती है। इसके अलावा इसमें 5000 एमएएच की बैटरी है, जिसके द्वारा बैटरी खत्म होने की चिंता किए बगैर ग्राहक घंटों तक मनोरंजन का आनंद ले सकते हैं।
मोटो ई5 प्लस
बड़ी स्क्रीन, ज्यादा शक्तिशाली बैटरी, हैलो मनोरंजन।
मोटो ई5 प्लस का स्वागत कीजिए। रिफ्लेक्टिव वेव पैटर्न एवं कव्र्ड बैक डिज़ाईन के साथ आॅल-न्यू मोटो ई5 प्लस में 6’’ का मैक्स विज़न डिस्प्ले और 5000 एमएएच की शक्तिशाली बैटरी है, जिस पर आप 18 घंटों तक वीडियो प्लेबैक, 200$ घंटों तक म्यूज़िक या फिर 20$
घंटों तक लगातार वेब सर्फिंग तथा परिवार एवं दोस्तों को काॅल कर सकते हैं1।
इसमें लार्ज, 1.25 म्यूएम पिक्सल और लेज़र आॅटोफोकस के साथ 12 मेगापिक्सल कैमरा से कम प्रकाश और बादल वाले मौसम में भी आप बेहतरीन और शार्प फोटो ले सकते हैं। इसमें
समर्पित माईक्रो एसडी स्लाॅट2 के साथ आप ज्यादा फोटो, गाने या मूवीज़ स्टोर कर सकते हैं। मोटो ई5 प्लस के समझदार मोटो अनुभव द्वारा यह फोन इस्तेमाल में और ज्यादा बेहतर हो गया है। मोटो एक्शंस द्वारा आपका एक इशारा हर दिन के इंटरैक्शन को और ज्यादा आसान बना देता है।