गुलाबी नगरी जयपुर में पहली बार रैनी थीम पर बरसात के मौसम को सेलिब्रेट और युवाओ को रैनी फैशन के लेटेस्ट फैशन से रूबरू करवाने के लिए शुक्रवार रात रैनी फैशन शोकेस का सी स्कीम स्तिथ लोल रेस्त्रो में आयोजन किया गया । आर. रोहित और रश्मि याग्निक के निर्देशन में एंकर वर्षा मित्तल के साथ रैनी फैशन शोकेस मेँ डिजाइनर शैफाली जैन नियाती स्टूडियो और डिजाइनर मोहम्मद शबीर का खूबसूरत रैनी कलेक्शन शोकेस किया गया रैनी में 40 से ज्यादा मॉडल्स ने गर्ल्स , बॉयज ,किड्स एंड मोम केटेगिरी मेँ हिस्सा लिया और अपनी मनमोहक अदाओ से दर्शको का दिल जीता
रैनी फैशन के साथ हुए इस मॉडलिंग कम्पटीशन में मि.रैनी फैशन आइकॉन 2k18 शशिकांत दयाल , मिस रैनी फैशन आइकॉन 2k18 श्रुति भार्गव , रैनी किड फैशन आइकॉन 2k18 अभिषेक केसवानी , मिसेज रैनी फैशन आइकॉन 2k18 परिधि दवे और डॉ बुधेश कँवर को चुना गया , इनके साथ ही सभी केटेगिरी मेँ 15 सब टाइटल भी दिए गए शो में योगेश मिश्रा,अजय जलुथरिया ,जितेंद्र पालावत ,राधे श्याम गुप्ता , राज शर्मा , प्रतिभा निगम , नीता जोशी सहित जयपुर फैशन जगत की कई गणमान्य शख्सियत मौजूद रही