वडोदरा: 1 अगस्त भारतीय रेलवे की राष्ट्रीय एकेडमी वडोदरा में आयोजित अन्तर सर्विस ग्रुप ए प्रोबेशनरी ऑफिसर्स की स्पोर्ट्स मीट खेलकूद प्रतियोगिता एवं साथ ही पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया । मौके पर फिल्म दंगल में मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान व महिला अभिनेत्रियों को कुश्ती के गुर सिखाने और फिल्म में रेफरी की भूमिका निभाने वाले भारतीय महिला कुश्ती टीम के कोच कृपाशंकर बिश्नोई मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे ।
यह जानकारी भारतीय रेलवे की राष्ट्रीय एकेडमी वडोदरा के सीनियर प्रोफेसर सच्चिंदर मोहन शर्मा, (प्रबंधन) ने दी है । उन्होंने कहा यह प्रतियोगिता 30 व 31 जुलाई को आयोजित की गई जिसमें लॉग टैनिस, बैडमिंटन, टेबल टेनिस व वॉलीबॉल सहित 7 खेलो को शामिल किया गया जिसमें 100 से भी ज्यादा संख्या में रेलवे अधिकारियों ने भाग लिया । कार्यक्रम में अतिथियों के स्वागत भाषण के पश्चात इंदौर से आये मुख्य अतिथि अर्जुन अवार्डी कुश्ती कोच क्रिप्शंकर ने अधिकारियों को पुरस्कृत किया | इस मोके पर उन्होंने खेलो के महत्व को बताया | उन्होंने कहा जीवन में खेलों का भी उतना ही महत्व है, जितना शिक्षा का । उन्होंने कहा कि शिक्षा से जहां आपका मानसिक विकास होता है, वहीं खेलों से शारीरिक विकास होता है । यदि शरीर स्वस्थ नहीं होगा तो शिक्षा का कोई मोल नहीं रह जाएगा ।
कृपाशंकर ने कहा कि आधुनिक समय में लोगों के पास समय की कमी के कारण मनोरंजन का समय कम होता जा रहा है । जिसके कारण शरीर बीमारियों का घर होता जा रहा है । ऐसे में खेल ही ऐसे हैं जो मनोरंजन के साथ-साथ शरीर को स्वस्थ रखता है । उन्होंने बताया कि खेलो को पाठ्यक्रम से जोड़ने के लिए मेने भारतीय रेलवे की राष्ट्रीय एकेडमी प्रबंधन से इस सम्बन्ध में चर्चा की है | दंगल फिल्म के बाद हर कोई कुश्ती करना चाहता है मेरी सलाह पर अगले वर्ष भारतीय रेलवे राष्ट्रीय एकेडमी प्रबंधन अन्तर सर्विस ग्रुप ए प्रोबेशनरी रेलवे अधिकारियों के बीच कुश्ती मैच करावाने के लिए भी तैयार है ।
कार्यक्रम में भारतीय रेलवे राष्ट्रीय एकेडमी वडोदरा के विनीत कुमार सक्सेना उप महानिदेशक (डीडीजी), सच्चिंदर मोहन शर्मा, सीनियर प्रोफेसर (प्रबंधन), मनीष अग्रवाल, सीनियर प्रोफेसर (मैकेनिकल इंजीनियरिंग), डा प्रवीन, वरिष्ठ प्रोफेसर (स्वास्थ्य प्रबंधन), रवि अग्रवाल, सीनियर प्रोफेसर (सिग्नल एंड टेलीकॉम), सुरेंद्र कुमार बंसल, सीनियर प्रोफेसर (सिविल इंजीनियरिंग),विजय बिश्नोई, सीनियर प्रोफेसर (सामग्री और प्रबंधन), एस के पटनायक, प्रोफेसर (सूची प्रबंधन), कृष्णकांत गोयल, सीनियर प्रोफेसर (वित्त और निवेश), मोहन ए मेनन, सीनियर प्रोफेसर (संगठनात्मक व्यवहार), डॉ. विभावरी बी. गोरे, प्रो (राजभाषा) उपस्थित थे |