उत्तरी दिल्ली – जेंडर चैंपियन क्लब, गुरू गोबिन्द सिंह इन्द्रप्रस्थ विश्वविद्यालय ने “तीसरे लिंग के अधिकारों” के उपर वाद -विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया l हमारे समाज में इस वर्ग के प्रति कई भ्रांतियां और भेद -भाव है l इस प्रतियोगिता का उद्देश्य इन भ्रांतियों और भेद -भाव के प्रति जागरुकता फैलाना था l इस प्रतियोगिता में विभिन्न पठन क्षेत्रों के छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया l प्रतियोगिता में दो विषय रखे गये थे – “तीसरा लिंग के लिए विवाह हेतु क़ानूनी प्रावधान” एवं “तृतीय लिंग के लिए आरक्षण एवं अलग शैक्षणिक संस्थान” l प्रतियोगी किसी भी एक विषय पर व्यख्यान देने के लिये स्वतंत्र थे l इस प्रतियोगिता के निर्णायक डा. विकेश राम त्रिपाठी, दिल्ली विश्वविद्यालय व बेनु वर्मा , पी एच डी स्नातक, आईआईटी, दिल्ली रहे l क्लब के संचालक , जूबैर खान एवं कवीनि प्रधान द्वारा निर्णायकों को स्मृति चिह्न दिया गया तथा सभी विजयी प्रतियोगियों को पुरस्कार दिया गया l प्रतियोगियों ने बहुत ही आत्मविश्वास से अपने विचार रखे और यह आयोजन सफलतापूर्वक पूर्ण हुआ l