पूर्वी दिल्ली। सोशल एम्पावरमेंट विलेजर्स एसोसिएशन (सेवा) द्वारा सावन मास के पूर्णिमा को रक्षा बंधन के अवसर पर औषधिये पौधे मयूर विहार फेस दो में किया गया. इस अवसर पर सेवा के सचिव राकेश कुमार ने कहा की आज पूरा देश बीमार हो चूका है. क्या बूढ़ा क्या जवान हर कोई दवा के सहारे जी रहा है. जबकि औषधिये पौधे गमले में घर पर लगा कर भी निरोग रहा जा सकता है. सेवा के द्वारा मधुमेह मुक्त भारत अभियान चलाया गया है. औषधिये पेड़ के पत्ते के अर्क से मधुमेह , हड्डियों में कैल्सियम और विटामिन डी की कमी, फैटी लिवर और कमजोरी जैसी बिमारियों से पीड़ित लोगों को आराम मिलने लगा है. लोगों को पौधों की समझ और उपलब्धता दोनों मिलने लगेगी तो लोग जल्द स्वस्थ्य हो जायेंगे और सरकारी अस्पतालों की लम्बी परेशानी से बचेंगें वंही पैसे भी बचेंगें।
सबसे बड़ी बात यह है की एलोपैथी दवा लम्बे समय तक खाने से किडनी ख़राब हो रही है जिसके कारण जीवन जल्द हीं समाप्त हो जाता है. सेवा के सचिव राकेश कुमार का कहना है की केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के दिल्ली आवास पर अनेकों प्रकार के औषधिये पौधे है जिसका अर्क वंहा से लेकर बहुत सारे शुगर के रोगिओं को दिए गये. जिनका शुगर 450 था उनका शुगर 126 के पास 15 दिनों में आ गया और हड्डी के रोगिओं में विटामिन की भी कमी ठीक हो गई है. इस फायदे को देखते हुये दिल्ली के तीनों महापौर से पार्क में औषधिये पौधे लगाकर जनकल्याण के लिए जनजागरण अभियान चलाने की बात हुई है. पौधरोपण को अगले सप्ताह से स्कूल, संस्थान, पार्क घरों में लगाने के लिए कार्य किया जायेगा.
इस अवसर पर एसके पांडेय, अजय कुमार, सचिदानंद सिंह, गीता एवं अन्य लोगों ने सहयोग किया।