नई दिल्ली – राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर उत्तर रेलवे के राजधानी स्थित करनैल सिंह स्टेडियम नई दिल्ली में रेलवे स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड की सचिव रेखा यादव ने उत्तर रेलवे की बैडमिंटन अकादमी में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे बच्चो और उत्तर रेलवे की मुक्केबाजी टीम के खिलाड़ियों के साथ मनाया। इस अवसर पर द्रोणाचार्य पुरस्कार से सम्मानित जयदेव बिष्ट मुक्केबाजी प्रशिक्षक और रेलवे बोर्ड के अधिकारी जसवीर , उत्तर रेलवे खेल पर्यवेक्षक संजीव कुमार दत्ता भी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर खिलाड़ियों के बीच बैडमिंटन के मैच कराये गए और विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया। खेल दिवस पर श्रीमती रेखा यादव से खिलाड़ियों ने अपने अपने अनुभवों को शेयर किये ।