राजस्थान में इस साल के आखिर तक विधानसभा चुनाव होने हैं. राज्य के दोनों प्रमुख दल भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेसचुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं. इस बार वसुंधरा राजे के सामने जहां अपना किला बचाने की चुनौती है, वहीं कांग्रेस एक बार फिर खोया जनाधार हासिल कर सत्ता वापसी की हर मुमकिन कोशिश कर रही है.
विधानसभा का समीकरण
राजस्थान विधानसभा में कुल 200 सीटें हैं. इनमें 142 सीट सामान्य, 33 सीट अनुसूचित जाति और 25 सीट अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए आरक्षित हैं. 2013 के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी और उसने 163 सीटों पर जीत दर्ज की थी. जबकि कांग्रेस 21 सीटों पर सिमट गई थी. बहुजन समाज पार्टी को 3, नेशनल पीपुल्स पार्टी को 4, नेशनल यूनियनिस्ट जमींदारा पार्टी को 2 सीटें मिली थीं. जबकि 7 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार जीते थे.
बीकानेर जिले का चुनावी समीकरण
बीकानेर जिले में कुल 7 विधानसभा सीट आती हैं. 2013 के चुनाव में जिले में कुल 13,17,766 वोटर्स थे, जिनमें से 9,84,223 लोगों (74.7%) ने अपने मतों का इस्तेमाल किया था. यहां 6 सीटें सामान्य वर्ग के लिए हैं, जबकि 1 सीट अनुसूचित जाति (SC) के लिए आरक्षित है. सामान्य सीटों में बीकानेर पश्चिम, बीकानेर पूर्व, कोलायत, लूणकरणसर, डूंगरगढ़, नोखा आती हैं, जबकि खाजूवाला आरक्षित सीट है.
जिले की इकलौती आरक्षित सीट पर 2013 चुनाव में बीजेपी ने जीत दर्ज की थी. जबकि बाकी 6 सीटों में 2 कांग्रेस, एक निर्दलीय और तीन बीजेपी के खाते में गई थी. यानी कुल 7 सीटों में से 4 पर बीजेपी ने जीत दर्ज की थी.
वोट शेयर की बात की जाए तो बीजेपी को 40.8 और कांग्रेस को 40.2 प्रतिशत वोट हासिल हुआ था. जबकि निर्दलीय उम्मीदवारों के खाते में 15.4 प्रतिशत वोट गया था. बीएसपी को बीकानेर जिले में 1.3 फीसदी वोट हासिल हुआ था.
खाजूवाला सीट
बीकानेर जिले का यह शहर भारत-पाकिस्तान बॉर्डर के नजदीक स्थित है. यहां कपास और गेंहूं की खेती बड़े पैमाने पर होती है. इंदिरा गांधी कैनाल इलाके के विकास में बड़ी कारक मानी जाती है. खाजूवाला को पहले बेरियावाली कहा जाता था. यह सीट बीकानेर संसदीय क्षेत्र के तहत आती है और 2014 में यहां से बीजेपी के अर्जुन राम मेघवाल सांसद निर्वाचित हुए थे.
2013 चुनाव का रिजल्ट
डॉ विश्वनाथ (बीजेपी)- 61,833 (47%)
गोविंद राम (कांग्रेस)- 53,476 (41%)
कालू राम (निर्दलीय)- 5,333 (4%)
2008 चुनाव का रिजल्ट
डॉ विश्वनाथ (बीजेपी)- 25,985 (27%)
गोविंद राम (निर्दलीय)- 25,118 (26%)
सुषमा देवी (कांग्रेस)- 23,488 (24%)