पश्चिमी दिल्ली – गणेश चतुर्थी के अवसर पर राजधानी दिल्ली में आयोजित किये जाने वाले गणेश महोत्सव की शुभारंभ की धूम रही ।
पश्चिमी दिल्ली , मोहन गार्डन स्थित श्री बाबा बर्फानी सेवा मंडल के ओर से रामा पार्क मण्डल कार्यालय प्रांगण सत्या चौक *सत्या एसोसिएट्स* में गणेश महोत्सव का शुभारम्भ हुआ । गणेश मूर्ति स्थापना विधिवत मंत्रोच्चार से हुई । इस अवसर पर महोत्सव प्रांगण *गणपति बप्पा मोरया* के जयकारों से गुंजायमान हो गया था ।
मंडल के चेयरमैन राजीव चौधरी ने बताया कि इस वर्ष मंडल द्वारा लगातार पाँचवी बार गणेश पर्व मनाया जा रहा है । जिसमे शाम को संकीर्तन के दौरान सैकड़ो की संख्या में गणेश दरबार में उपस्थिति देकर भजनामृत रुपी प्रशाद ग्रहण करते है ।
इस अवसर पर मंडल के चेयरमैन राजीव चौधरी , हरवीर दहिया , कँवल दत्ता , मुकेश गुप्ता , सतीश गाल्यान, प्रेम शर्मा , सरदार रघुबीर सिंह, सचिन तनेजा , राजीव गुप्ता , संजू अग्रवाल सहित सैकड़ो की संख्या में स्थानीय महिलाये व पुरूष उपस्थित थे ।