पश्चिमी दिल्ली – उत्तम नगर हस्तसाल गाँव स्थित निगम बालिका विद्यालय – 2 में गणेश चतुर्थी पर्व हर्षोल्लास से मनाया गया । इस अवसर पर बच्चों द्वारा पेड़ को गणेश के रूप में सजाकर पूजा की गयी। स्कूल में पेड़ की पूजा का करने का थीम था।
*मैं पत्थरों में नहीं , मैं मंदिरों में नहीं , मैं पेड़ो में हूँ*
*पेड़ लगाओ , धरा बचाओ*
कार्यक्रम का शुभारम्भ गणेश वंदना से हुआ। बच्चों द्वारा भगवान गणेश पर सूंदर भजन व नृत्य पेश किया गया । बच्चों व अध्यापिकाओं के *गणपति बप्पा मोरया* के उद्घोषो से स्कूल का वातावरण गणेशमय हो गया था ।
स्वाति , कामना, अनुराधा , बिंदिया, हेमा सहित अन्य अध्यापिकाओ ने गणेश चतुर्थी पर्व कार्यक्रम में अपना योगदान दिया।
इस अवसर पर स्कूल की कार्यवाहक प्रधानाचार्या सीमा वर्मा ने कहा स्कूल में अक्सर इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किये जाते रहते है जिसमे छात्राओं सहित सभी अध्यपिकायें अपना सहयोग देती है । उन्होंने कहा कि निगम स्कूलोँ के बच्चे प्रतिभाशाली होते है जिसको तराशना हम लोगो की जिम्मेदारी होती है|