आगामी 17 सितम्बर से 22 सितम्बर तक बड़ू साहिब में स्थित इटरनल यूनिवर्सिटी में आयोजित होने वाली 41वीं कनिष्ठ महिला वर्ग अंडर-20 हैंडबॉल प्रतियॉगीता का आयोजन हिमाचल प्रदेश हैंडबॉल संघ व एटर्नल यूनिवर्सिटी के संयुक्त तत्वाधान में किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में देश भर से 25 राज्यों व केंद्र शाषित प्रदेशों की टीमें भाग लेंगी।
हिमाचल प्रदेश हैंडबॉल संघ के महासचिव व हैंडबाल फेडरेशन ऑफ इंडिया के सदस्य नन्द किशोर शर्मा ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश हैंडबॉल संघ व इटरनल यूनिवर्सिटी प्रबन्धन का प्रयास है कि यह प्रतियॉगीता भारतीय हैंडबॉल संघ के इतिहास में खिलाड़ियों को श्रेष्ठ सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिहाज से मील का पत्थर साबित होगी। अभी तक देश की 20राज्यों की टीमो ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर दी है तथा लगभग 25 राज्यों की टीमें इस प्रतियॉगीता मे हैंडबॉल खेल कुशलता का प्रदर्शन करेगी।
इस प्रतियॉगीता मे कुछ राज्यों से अंतरराष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी भी दमखम दिखाएगी। खिलाड़ियों के रहने व खाने की व्यवस्था के हिसाब से यह प्रतियॉगीता श्रेष्ठ होगी। हिमाचल प्रदेश हैंडबॉल संघ के महासचिव नन्द किषोर शर्मा ने बताया कि प्रतियॉगीता की तकनीकी समिति में युवा सेवा एवम खेल विभाग के प्रशिक्षक अशोक कुमार संयोजक के रूप में, ट्रांसपोर्ट कमेटी के संयोजक दिलबर सिंह, खानपान कमेटी के संयोजक अंशुल शर्मा, स्वागत कमेटी के संयोजक जी एल नड्डा, आवास कमेटी खिलाड़ी सुदेश कुमारी, ऑफिशियल आवास कमेटी में संयोजक बिपन रायजाद, पुरस्कार वितरण कमेटी के संयोजक वीरेंद्र शर्मा, मंच संचालन कमेटी के संयोजक आशीष ढिल्लो, अनुशाशन कमेटी के संयोजक रफीक अहमद तथा मीडिया कमेटी के संयोजक कर्ण चन्देल , वित्त कमेटी के संयोजक अजय प्रताप सिंह, प्रचार कमेटी के संयोजक डी डी तनवर रहेंगे। प्रतियॉगीता के सहायक सचिव की जम्मेवारी बरु साहिब इटरनल यूनिवर्सिटी की शारीरिक शिक्षा विभाग की अध्यक्षा डॉक्टर राजिंदर कौर को तथा प्रतियॉगीता के संयोजक की जिम्मेवारी डॉक्टर प्रवेश शर्मा को सौंपी गई है। नन्द किशोर ने कहा कि प्रतियॉगीता के दौरान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली प्रदेश की हैंडबॉल खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया जाएगा। जिसमे हाल ही में जकार्ता में सम्पन्न हुई ऐशियन गेम्ज़ में महिला हैंडबॉल टीम में हिमाचल की 3 खिलाड़ी निधि शर्मा, दीक्षा ठाकुर व प्रियंका ठाकुर के अलावा अन्य को सम्मानित किया जाएगा।