ITS मोहन नगर के गाज़ियाबाद के चाणक्य ऑडिटोरियम मे दिनक 24 सितम्बर 2018 को न्यूज़पेपर एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने एनएआई एवं ITS कॉलेज के सयुक्त तत्वाधान मे न्यूज़पेपर एसोसिएशन ऑफ इंडिया के 26 वें वार्षिक उत्सव पर पत्रकारों व शिक्षकों का एक सम्मलेन और पुरस्कार समारोह “कलम के सिपाही-2018” समारोह का आयोजन किया।
कार्यक्रम का की शुरुवात दीप प्रज्वलन कर माँ सरस्वती के समक्ष वन्धना करके की गई आयोजन का शुभारम्भ ITS मोहन नगर के उपाध्यक्ष श्री अर्पित चड्डा , विपिन गौड़ , समारोह के अध्यक्ष किम कुम प्यौंग , मुख्य आतिथि श्री गोपाल कृष्णा अगरवाल राष्ट्रीय प्रवक्ता ( अर्थशास्त्र मामले ) भाजपा संसथान के निर्देशक डॉ. अजय कुमार के द्वारा किया गया | इस शुभ समारोह पर, इस संस्थान के उपाध्यक्ष श्री अर्पित चड्डा, निदेशक डॉ अजय कुमार, डॉ सुनील कुमार पांडे, निदेशक आईटी, एनएआई के महासचिव श्री विपिन गौर ने सभी गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया और उन्हें शाल और स्मृति चिन्ह द्वारा स्वागत किया |
संस्थान के उपाध्यक्ष श्री अर्पित चड्डा ने सभी गणमान्य व्यक्तियों को संबोधित किया और शिक्षा संस्थान और मीडिया की भूमिका और उपलब्धियों पर अपने विचार व्यक्त किए। श्री विपिन गौर ने स्थापना के अपने 26 वें वर्ष की यात्रा के दौरान भारत के अख़बार संघ की विस्तारित उपलब्धियां प्रदान कीं। श्री बीएल गौर, चेयरमैन गौर संस समूह, राणा यशवंत प्रबंधन संपादक- इंडिया न्यूज़ , श्री सुनील डांग संरक्षक-एनएआई एव संपादक डे आफ्टर, श्री रमेश भट्ट उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार, श्री अनंत कुमार (विशेष अतिथि) और मुख्य अतिथि श्री किम कॉम पायओंग (भारत के निदेशक-कोरियाई सांस्कृतिक केंद्र) ने मीडिया, रेडियो और शैक्षिक संस्थानों की महत्वपूर्ण उपलब्धि और अविश्वसनीय उपलब्धियों पर प्रकाश डाला । उत्सव के दौरान मीडिया, रेडियो और शिक्षा में उनके बहुमूल्य योगदान के लिए प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया रेडियो और शिक्षा से 35 गणमान्य व्यक्तियों को सम्मानित किया गया।
इस शुभ अवसर पर समस्त देश विदेश से आए हुए १०० से भी आधिक मेहमानों को कार्यक्रम मे शामिल होने का मौका मिला जिसमे नेपाल से आए शम्भू पोखरेल को मीडिया के छेत्र मे सम्मानित किया गया न्यूज़ नेशन चेन्नल के एंकर अनुराग दीक्षित, समाचार प्लस से संजय गिरी , एफ एम् न्यूज़ से रशीद , रचना बंसल , न्यूज़ इंडिया १८ से प्रतीक त्रिवेदी , एचएनएन न्यूज़ के चेयरमैन अमित शर्मा दैनिक जागरण से सौरभ पाण्डेय , नव भारत से नितेश सिन्हा , अमर उजाला से नीरज झा , हिंदुस्तान हिंदी से विनीत कुमार , एपीएन न्यूज़ से चन्दन राय , हिंदुस्तान के ब्यूरो चीफ डॉ. महाकार सिंह , कंट्री एंड पॉलिटिक्स से मोनोजित सिंघ व अनिल नागपाल को सम्मानित किया गया रेडियो से किशना व आशीष रेफ एफएम व ज़बरदस्त हिट 95 एफएम को सम्मानित किया गया शिक्षा के छेत्र मे डॉ. दिलीप कुमार , विजय शर्मा , धर्मेन्द्र कुमार , राकेश कुमार, स्मिता मिश्र व कई स्चूलों के प्रधानाचार्यों को कार्यक्रम मे सम्मानित किया गया