नोएडा, 2 अक्टूबर, महात्मा गांधी के 150वें जन्म दिवस पर नोएडा की तीन सामाजिक संस्थाओं, सूर्या संस्थान, विश्णु प्रभाकर प्रतिश्ठान, लॉयनेस क्लब सुरभि और दिल्ली की संस्था विष्व समन्वय संघ, राजघाट ने संयुक्त रूप से ‘सर्वधर्म सर्ववर्ग सामूहिक जलपान‘ समारोह का आयोजन किया। इसके अंतर्गत 6 सफाई र्किर्मयों, 3 पुरुश, 3 महिलाएं और इन सामाजिक संस्थाओं के पुरुश व महिला सदस्यों ने मिल कर चाय, पकौड़े और हलवा बनाया तथा सामूहिक रूप से एक साथ बैठकर जलपान किया। सबने एक दूसरे को गले लगाकर ‘अस्पर्ष्यता नहीं स्वच्छता‘ का संदेष दिया। इस अवसर पर संस्थाओं की ओर से सभी सफाई र्किर्मयों को षॉल उढ़ा कर सम्मानित कियागया। समारोह में चारों संस्थाओं के 50 से अधिक समाज सेवी पदाधिकारियों व सदस्यों, जिनमें अनेक डॉक्टर, प्रोफेसर, साहित्यकार, विद्वान, गांधीवादी चिंतक और विचारक थे, ने भाग लिया।