विजयदशमी दशहरा के अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ लवकुश नगर वैशाली महानगर मेरठ प्रांत में पथ संचलन निकाला गया जो की शालीमार गार्डन साहिबाबाद के विवेकानंद पार्क से शुरू किया गया और ऋषभ पार्क शालीमार गार्डन में संपन्न हुआ जिसमे सबसे अनोखी बात यह रही है जगह जगह पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने संघ की पथ यात्रा पर पुष्प वर्षा कर समाज में प्रेम और एकता का संदेश दिया जब वहां मुस्लिम समुदाय के लोगों से बात करी तो उन्होंने बताया की देश मे ज्यादातर जगहों पर सभी धर्म के लोग एक साथ रहते है और एक दुसरे के सुख और दुःख को आपस मे बांटते है पर कई जगहों पर रानीति इतनी हावी है की वहां लोगों को धर्म के नाम पर बाँट दिया जाता है और झगडे करा दिए जाते है
संघ के लोगों का भी यही कहना था की हम सब एक साथ रहते हैं एक साथ सभी के त्योहारों पर खुशिया मानते हैं पथ यात्रा का मुख्य कार्यक्रम देश मे शांति और प्रेम बनाये रखना है व सुख दुःख मे सभी की मदद करना है कार्यक्रम में मुख्य वक्ता देवेंद्र प्रताप महा नगर कार्यवाह , केशव सुनील दत्त व डॉ प्रियंक उपस्थित रहे