फैंसी लाइट की दुनिया में बेजोड़ *गोपी चन्द एंड सन*
नई दिल्ली – जब डिज़ाइनर लाइटस निर्माता की चर्चा हो तो विश्व की अग्रणी कम्पनियो में से एक भारत की *गोपी चन्द एंड सन* ही एकमात्र ऐसी कंपनी है जो पूर्णतया स्वदेशी है की चर्चा अवश्य होती है। जो आज देश में ही नहीं अपितु विदेशों में अपनी गुणवत्ता के दम पर तेजी से बिक्री में विस्तार कर रही है । राजधानी दिल्ली में आयोजित 2 दिवसीय *फ्रेंचाइज इंडिया* के दौरान कंपनी के वाईस प्रेसिडेंट अमित जिंदल ने प्रत्यक्ष भारत विशेष संवाददाता से एक खास मुलाकात में बताया कि *गोपी चन्द एंड सन* की स्थापना सन 1952 में हुई थी , उसके बाद कंपनी ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा , इसीलिए कंपनी गुणवत्ता के कारण विश्व की अग्रणी कम्पनियो में से एक है , जिसका एक प्रमुख कारण पूर्णतया स्वदेशी कंपनी होना व गुणवता पर नियंत्रण है । जिसके देश भर में 32 फ्रेंचाइजिस है । राजधानी दिल्ली में ही तीन फ्रेंचाइज/आउटलेट, कीर्ति नगर, भगीरथ प्लेस व एम जी रोड पर है । कंपनी मध्य पूर्वी देशों , दक्षिणी अफ्रीका व पुरे उत्तरी अमेरिका मे निर्यात कर रही है। कंपनी का अनुमानतः सौ करोड़ का व्यवसाय कर रही है। गोपी चन्द एंड सन का उत्पादन कोंडली , नॉएडा और अलीपुर में होता है । कंपनी के सीएमडी अनमोल रत्न जिंदल व अन्य निदेशक गौरव जिंदल है जिनकी देख रेख में कंपनी का तेजी से विस्तार हो रहा है। अमित जिंदल ने बताया कि कंपनी का लक्ष्य वर्ष 2021 में पब्लिक कंपनी बनाने का है ।