भारत में पहली बार पूर्ण रूप से महिलाओं पर केंद्रित संसथान THE WOMEN CHEF का हुआ आगाज़ शिल्पा शेट्टी द्वारा सम्मानित किये गए देश के 40 प्रतिष्ठित व्यक्ति NCW अध्यक्षा रेखा शर्मा जी व् शिल्पा शेट्टी कुंद्रा द्वारा किया गया कार्यक्रम का शुभआरम्भ होप कमुनिकेशन एंड रिसर्च द्वारा गुरुग्राम के 5 सितारा होटल लीला मैं होप अवार्ड्स 2018 का आयोजन किया गया, जिसमे देश भर से 30 प्रतिष्ठित व्यक्तियों को बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी कुंद्रा, राष्ट्रीय महिला आयोग अध्यक्षा रेखा शर्मा व् संसथान की प्रबंधक निदेशक रजनी होप द्वारा सम्मानित किया गया ।
जिसमें अंतर्राष्ट्रीय मीडिया व्यक्तित्व वरिष्ठ पत्रकार विपिन गौड़, CRY, उमंग, बचपन बचाओ आन्दोलन, हंस कल्चरल फाउंडेशन, मानव अधिकार कार्यकर्ता धनंजय चौहान, RJ रौनक, राशिद हाश्मी, HNN न्यूज़ के आध्यक्ष अमित शर्मा व देश के प्रमुख व्यवसाय, समाज सुधारक व् मीडिया से जुड़े प्रभावशाली एवं प्रतिष्ठित व्यक्ति व् संसथान शामिल रहे ।
संस्था की अध्यक्षा रजनी द्वारा समारोह में बताया गया कि प्रत्येक व्यक्ति जो किसी जिम्मेदार व्यवसाय से जुड़ा हो, सबका कुछ कर्तव्य समाज के प्रति भी बनता है, इसी सोच के साथ वह प्रतिवर्ष होप अवार्ड्स आयोजित करती हैं और आगे भी करती रहेंगी। रजनी जी के अनुसार यह सिर्फ एक पुरुस्कार नहीं है, यह एक मंच है जहाँ हम अपनी उपलब्धि व् संघर्ष एक दूसरे के साथ साँझा करते हैं, यह वह लोग हैं जो अपनी मेहनत व् लगन से समाज के लिए एक उम्मीद व् आदर्श बने हैं। वहीँ विपिन गौड़ ने भी संस्था का धन्यवाद करते हुए कहा की होप यानि की विश्वास आगे बढ़ने का जज्बा जहाँ मिलता है वहां जिन्दगी मे कुछ जिम्मेदारियां और बढ़ जाती है समाज मे और ज्यादा काम करने के लिए ऐसे सम्मान हमे प्रेरित करते हैं की हम और ज्यादा मेहनत करें|
कार्यक्रम में अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी कुंद्रा, रेखा शर्मा व् संसथान की निदेशक रजनी होप द्वारा THE WOMEN CHEF का उद्घाटन किया गया। THE WOMEN CHEF देश भर की महिलाओं के लिए एक नए रोजगार के अवसर लेके आएगा, जिसमें जैविक खाद्य पदार्थ व् रेस्टॉरेंट समस्त भारत वर्ष मैं जल्द ही नजर आएंगे । यह पूर्ण रूप से भारतीय महिलाओं द्वारा संचालित होगा। रजनी जी की इस पहल को शिल्पा शेट्टी कुंद्रा, राष्ट्रीय महिला आयोग अध्यक्षा रेखा शर्मा जी, व् समस्त मौज़ूदा लोगों द्वारा बहुत प्रोत्साहित किया गया।