पटना में कबड्डी प्रेमियों को रोमांचित करने के लिए तैयार है पटना पाइरेट्स*

पटना में कबड्डी प्रेमियों को रोमांचित करने के लिए तैयार है पटना पाइरेट्स*

सेलिब्रिटी अभिनेत्री और कम्यूनिटी एम्बेसेडर नीतू चंद्रा मेजबान टीम की करेंगी हौसलाअफजाई

पटना  – वीवो प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) का मौजूदा चैम्पियन और तीन बार खिताब अपने नाम कर चुकी पटना पाइरेट्स टीम शुक्रवार से लीग के छठे सीजन में अपने घरेलू मैचों का आगाज करेगी। ये मैच पाटलीपुत्र स्पोटर्स काम्पलेक्स स्टेडियम में खेले जाएंगे। नए सीजन में पटना का पहला मुकाबला इंटर जोनल चैलेंज वीक के दौरान जयपुर पिंक पैंथर्स के साथ होगा। यह मैच शुक्रवार को खेला जाएगा। इसके बाद पटना की टीम 27 अक्टूबर को यू मुम्बा से भिड़ेगी और फिर 28 अक्टूबर को उसका सामना हरियाणा स्टीलर्स टीम से होगा।इसके बाद पटना पाइरेट्स को जोन-बी के मुकाबले खेलने हैं। जोन स्तर के मुकाबलों में पटना पाइरेट्स को 30 अक्टूबर को तेलुगू टाइटंस से भिड़ना है। इसके बाद 31 अक्टूबर को उसका सामना बेंगलुरू बुल्स से होगा। पटना चरण के अंतिम दिन एक नवम्बर को पटना पाइरेट्स बंगाल वारियर्स के साथ खेलते हुए छठे सीजन में घरेलू मैचों का समापन करेगी।

डुबकी किंग के नाम से मशहूर पटना पाइरेट्स टीम के कप्तान प्रदीप नरवाल हमेशा की तरह टीम की सबसे बड़ी ताकत और कबड्डी प्रेमियों के लिए सबसे बड़ा आकर्षण बने रहेंगे। पटना को लगातार चौथे खिताब की ओर ले जाने सफर में प्रदीप को मंजीत और दीपक नरवाल जैसे रेडरों का साथ मिलेगा। इसके अलावा इस सफर में डिफेंडर मनीष, विकास काले और आलराइंडर जवाहर डागर भी अपने कप्तान का साथ देते नजर आएंगे। अपने संयोजन को आगे ले जाते हुए पटना पाइरेट्स के पास एक प्रभावशाली ताकत जो प्रतिस्पर्धी मैचों के दौरान टीम को अत्यधिक योगदान देगी। ये खिलाड़ी प्रतिस्पर्धी मैचों के दौरान टीम की शक्ति में इजाफा करेंगे। पटना की टीम दिग्गज कोच राम मेहर सिंह की देखरेख में पीकेएल के छठे सीजन में अपना झंडा बुलंद रखना चाहेगी।

पटना में होने वाले मैचों के लिए पटना पाइरेट्स ने टिकटों की बिक्री बीते रविवार से ही शुरू कर दी थी। टिकट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डाट बुकमाईशो डाट काम, मोबाइल कैंटर और स्टेडियम काउंटर्स से खरीदे जा सकते हैं।पटना मे होने वाले मैचों के लिए जनरल स्टैंड के लिए टिकट की कीमत 500 रुपये, प्रीमियम स्टैंड के लिए 800 रुपये, वीआईपी बालकोनी के लिए 1000 रुपये, वीआईपी स्टैंड के लिए 1500 रुपये और वीवीआईपी स्टैंड के लिए 2500 रुपये रखी गई है। इसके अलावा एक खास कटेगरी बनाई गई है, जिसे वीवीआईपी हास्पीटेलिटी नाम दिया गया है। इस कटेगरी में टिकट की कीमत 5000 रुपये है। इसे हासिल करने वालों को खान-पान के साथ-साथ खिलाड़ियों से मिलने का भी मौका मिलेगा और साथ ही साथ टीम की जर्सी भी यादगार के तौर पर दी जाएगी।

प्रो कबड्डी लीग के इतिहास में पटना पाइरेट्स ने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है। यही नहीं, अपने युवा तथा अनुभवी खिलाड़ियों के दम पर पटना पाइरेट्स ने पीकेएल के अब तक के सभी पांच संस्कऱणों के प्लेआफ में जगह बनाई है लगातार तीन बार यह खिताब अपने नाम किया है। बीते सीजन में पटना पाइरेट्स ने अपने घरेलू मैच रांची मे खेले थे लेकिन इस साल यह टीम 13 सप्ताह तक 11 टीमों के साथ होने वाली जबरदस्त प्रतिस्पर्धा के लिए पटना लौट चुकी है। पटना पाइरेट्स टीम अपने चाहनों वालों को रोमांचित करने के लिए तैयार है।

पटना पाइरेट्स की कम्यूनिटी एम्बैसेडर नीतू चंद्रा ने आयोजन के दौरान कहा, “मैं पटना में होने वाले मैचों के दौरान अपने गृहनगर में मौजूदा पीकेएल चैम्पियन टीम का समर्थन करने को लेकर काफी रोमांचित हूं। मुझे लगता है कि शीर्ष स्तर पर लगातार अच्छा प्रदर्शन करते हुए पटना पाइरेट्स ने इस टीम का मान बढ़ाया है और इसकी कम्यूनिटी एम्बैसेडर के तौर पर मैं इसे शुभकामनायें देती हूं।”

पटना पाइरेट्स फ्रेंचाइजी टीम के सीईओ पवन एस राणा ने कहा, “पटना पाइरेट्स अपने घरेलू मैचों के लिए जबरदस्त रूप से तैयार है। हम अपने घर में इस साल छह मैच खेल रहे हैं और मैं उम्मीद करता हूं कि पटना के कबड्डी प्रेमियों के लिए पटना चरण यागदार लम्हा होगा।”
प्रो कबड्डी लीग के इतिहास में पटना पाइरेट्स ने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है। यही नहीं, अपने युवा तथा अनुभवी खिलाड़ियों के दम पर पटना पाइरेट्स ने पीकेएल के अब तक के सभी पांच संस्कऱणों के प्लेआफ में जगह बनाई है लगातार तीन बार यह खिताब अपने नाम किया है। बीते सीजन में पटना पाइरेट्स ने अपने घरेलू मैच रांची मे खेले थे लेकिन इस साल यह टीम 13 सप्ताह तक 11 टीमों के साथ होने वाली जबरदस्त प्रतिस्पर्धा के लिए पटना लौट चुकी है। पटना पाइरेट्स टीम अपने चाहनों वालों को रोमांचित करने के लिए तैयार है।