पार्क के परिन्दे समूह ने मॉर्निंग वॉकर्स को मुफ़्त बाँटे प्रदूषण सुरक्षा मास्क
पश्चिमी दिल्ली – निरंतर पार्कों की सफाई व पर्यावरण संरक्षण के लिए कार्यरत गैर सरकारी संस्था *पार्क के परिन्दे* ने प्रदूषण से बचाव के लिए मास्क बाँटे । परिंदों द्वारा हस्तसाल रोड होली चौक मैदान में तीन सौ से अधिक मॉर्निंग वॉकर्स को मुफ़्त मास्क दिए व प्रदूषण से बचाव के उपायों के प्रति जागरूक किया । गौरवतलब है कि परिंदों द्वारा पिछले वर्ष भी प्रदूषण से सुरक्षा हेतु मास्क बाँटे थे । इस अवसर पर संस्था के चेयरमैन सुनील चौधरी , रूपचन्द, रघुबीर सिंह, सुधीर, महेश, सुनील मित्तल , अरविन्द सहित अनेक सदस्य मौजूद थे।