अमर शहीद अनसूया प्रशाद गौड़ महावीर चक्र (1971 भारत – पाक युद्ध ) की 47वीं पुण्यतिथि का कार्यक्रम वीर शहीद अनसूया प्रशाद मार्ग भाववाला देहरादून 30 नवंबर को आर्मी बैंड द्वारा शुरू किया गया वीर शहीद अनसूया प्रशाद ने 17 साल की उम्र में देश के लिए अपना बलिदान दिया था 1971 भारत – पाक युद्ध में शहीद हुए थे देश के सबसे कम उम्र के महावीर चक्र पाने वाले शहीद थे अनसूया प्रशाद उनकी याद में पिछले कई वर्षों से वीर शहीद अनसूया प्रसाद बॉलीवाल टूर्नामेंट भी कराया जाता है कार्यक्रम में 500 से भी अधिक सैनिक पूर्व सैनिक व वीर नारियों ने मुख्य अतिथि गणेश जोशी , कर्नल वेटरन , सी ओ 9 महार रेजिमेंट व विपिन गौर ने वीर अनसूया प्रशाद को श्रद्धांजलि दी |
वीर शहीद अनसूया प्रसाद की पत्नी वीर नारी चित्रा देवी ने कहा कि 47 सालों से हम प्रयास कर रहे हैं शहीद के नाम पर उनके गांव में शहीद द्वार बयान जाए व एक अच्छा अस्पताल बनाया जाए जिससे वहां के लोगों को स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का निवारण अच्छे से हो सके । व जो भी शहीद होता है देश उसे इज्जत दे उनका परिवार इज्जत कहता है पर २ से ४ दिनों मे सब शहीद के बलिदान को भूल जाते हैं |
कार्यक्रम के विशेष अतिथि विपिन गौड़ ने कहा की देश मे रोजाना कोई न कोई शहीद होता है देश के लिए बलिदान देता है पर सभी राजनेतिक दल उस शहीद के ऊपर भी राजनीती करना शुरू कर देते हैं जो की बहुत गलत है शहीद का न तो कोई धरम होता है न राज्य न जिला बह बस हिन्दुस्तानी होता है देश के लिए शहीद होता है राज्य सरकारें केंद्र सर्कार सहानुभूति दिखाती है और सब भूल जाती है केंद्र सरकार व राज्य सरकार को शहीदों के परिवारों के लिए कुछ अच्छी पालिसी लानी होगी जिससे देश मे कोई भी शहीद हो तो उसके परिवार को पालन पोषण करने लिए आसानी हो |
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री गणेश जोशी पूर्व सैनिक व विधायक मसूरी उत्तराखंड ने कहा शहीद का सम्मान देश का सम्मान होता है और उनके लिए हम कुछ भी कर ले कम है कर्नल अजय सिंह शेखावत C.O 9 महार रेजीमेंट श्री सहदेव सिंह पुंडीर विधायक सहसपुर श्री विपिन गौड़ महासचिव न्यूज़पेपर एसोसिएशन ऑफ इंडिया – संपादक कंट्री एंड पॉलिटिक्स व शहीद अनसूया कार्यक्रम मे शामिल हुए |