वल्लभ गॉर्डन के वरिष्ठ नागरिकों ने लिया
शत-प्रतिशत मतदान का संकल्प
(विवेक मित्तल) बीकानेर, 2 दिसम्बर 2018, वल्लभ गॉर्डन कॉलोनी में ‘एक अरज म्हारी भी सुणल्यो सरकार’ विषय पर कॉलोनी के वरिष्ट नागरिकों द्वारा चौपाल-चर्चा की गई। इस चर्चा में जगदीश चन्द्र चौधरी, डी.एन. सिंह, रमेश धवन, एल.एन. जोशी, रामचन्द्र मुलू, ओम स्वामी, गंगा सहाय, प्रेमसिंह जोधा, प्यारे लाल, हुकमचन्द, कैलाश मेहरा, जगदीश कुम्हार, सुरजाराम गुर्जर, मनोज शर्मा आदि ने भाग लिया। चौपाल-चर्चा में चुनाव के बाद गठित होने वाली नई सरकार और युवाओं को रोजगार, गरीबी उन्मूलन, कर्जमाफी, फ्री स्कीमों का मायाजाल तथा आमजन का विकास के लिए राजनैतिक दलों द्वारा अपने-अपने घोषणा-पत्रों में लुभावने वादे जनता के किये जाते हैं, क्या सिर्फ नारें और जुम्लों से ही सत्ता हासिल की जा सकती है या सही मायनों मेें विकास करने में सफल होगी सरकार जैसे विषयों पर खुलकर विचार मंथन किया गया। साथ ही सभी कॉलोनी के उपस्थित सभी वरिष्ठ नागरिकों ने शत-प्रतिशत मतदान करने तथा आस-पास के सभी मतदाताओं को वोट देने के लिए प्रेरित करने का भी संकल्प लिया। सभी प्रबुद्ध जनों से एकराय होकर कहा कि किसी भी राजनीतिक दल द्वारा अपने घोषणा-पत्र को अक्षरक्षः लागू करने का प्रयास नहीं किया गया है आजतक। कर्जामाफी और फ्री स्मीमों के माध्यम से खैरात बांटना बन्द करें सरकार। बेरोजगार युवाओं के आलसी ना बनाये आत्मनिर्भर बनाये। शिक्षा में ऐसी व्यवस्था करें ताकि शिक्षा पूरी करने के बाद सरकारी नौकरी ना भी मिले तो भी स्वयं का व्यापार करके आत्मनिर्भर बन सके। चुनावों के दिनों में वोट पाने के लिए 10-15 दिनों सक्रियता और चुनाव जीतने के बाद शेष पाँच साल की क्षेत्रवासियों से दूरी भी अखती है वरिष्ठ नागरिकों को। उनका मानना है कि यदि आप लगातार क्षेत्र के समस्याओं के समाधान करवाते रहें और जनसर्म्पक बनायें रखें तो न तो घोषणा-पत्र बनाने की जरूरत है और न ही जनता से झुठे वादे करने पड़ेंगे, आपका काम बोलेगा तो जनता आपको अवश्य ही दोबारा अपना प्रतिनिधि बना कर विधानसभा में भेजेगी। आने वाली सरकार से भी यही आशा है कि वो अपनी योजनाओं को तय समय सीमा में पूरा करके आमजन को अधिकाधिक लाभान्वित करेगी, वही होगा सही मायनों में सुशासन।
विवेक मित्तल