वागीश्वरी सम्मान समारोह आगामी 6 जनवरी को

वागीश्वरी सम्मान समारोह आगामी 6 जनवरी को

नई दिल्ली – साहित्य जगत में अपनी विशेष पहचान बना चुकी नीरू मोहन ‘ वागीश्वरी ‘ जो कि वागीश्वरी साहित्य सामाजिक और सांस्कृतिक संस्थान की संस्थापक और अध्यक्ष भी हैं । इसी संस्थान के तत्वावधान में आगामी 6 जनवरी को हिंदी भवन आई टी ओ दिल्ली में सम्मान समारोह व नीरू मोहन द्वारा लिखित तीन पुस्तकों का विमोचन देश के सुविख्यात साहित्यकारों, समाजसेवी और अन्य लोकप्रिय गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति में किया जाएगा।
पुस्तक लोकार्पण और सम्मान समारोह में देश के जाने-माने साहित्यकार, शिक्षक, समाजसेवी और अनेकों ऐसी विलक्षण प्रतिभाएं शामिल होंगी जो अपनी उपस्थिति से समारोह को रोशन करेंगे जो कि संस्थान के लिए मील का पत्थर साबित होगा।

वागीश्वरी संस्थान द्वारा यह कदम नवांकुर प्रतिभाओं को सामने लाने  के लिए उठाया गया है । इन सम्मानों के लिए किसी भी प्रकार की सहयोग राशि देय नहीं है । प्राप्त आवेदनों के आधार पर नियमों को ध्यान में रखते और पारदर्शिता को अपनाते हुए विलक्षण प्रतिभा संपन्न प्रतिभाशाली ही सम्मानित किए जाएंगे । श्रीमती मोहन ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया है कि सम्मान समारोह आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य साहित्य क्षेत्र के नवांकुरों की प्रतिभा को तराशकर उन्हें प्रोत्साहित करना है।