महिलाओं को लेकर नरेंद्र मोदी-अक्षय कुमार पर भड़कीं दिया मिर्जा

पीएम नरेंद्र मोदी की बॉलीवुड डेलीगेशन के साथ हुई मीटिंग पर उठे सवाल. एक्ट्रेस दिया मिर्जा ने भी मीटिंग में महिलाओं की अनुपस्थिति पर सवाल किए. उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी और अक्षय कमार पर निशाना साधा.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को बॉलीवुड के प्रतिनिधि मंडल से मुलाकात की थी. मुंबई के राज भवन में हुई इस मीटिंग में नामी एक्टर्स और प्रोड्यूसर्स शामिल हुए थे. इस दौरान मनोरंजन जगत के लिए GST की दरें कम और एक समान रखने की मांग की गई. पीएम नरेंद्र मोदी और एक्टर अक्षय कुमार ने मीटिंग की तस्वीर ट्विटर पर शेयर की. इस डेलीगेशन मीट में कोई भी महिला नहीं दिखाई दी. जिसकी वजह ये मीटिंग चर्चा में आ गई है.

एक्ट्रेस दिया मिर्जा ने अक्षय कुमार और पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. एक्ट्रेस ने इसे ऑल मैन मीटिंग करार दिया है. अक्षय के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए दिया ने पूछा- ”ये आश्चर्यजनक है. ऐसा क्या कारण था जिसकी वजह से एक भी महिला इस रूम में नहीं थीं?” सिर्फ दिया ही नहीं, सोशल मीडिया पर यूजर्स भी महिलाओं की अनुपस्थिति पर सवाल उठा रहे हैं. ट्विटर पर लोगों का गुस्सा फूट रहा है.

इससे पहले मुलाकात पर फिल्म ‘लिपस्टिक अंडर माई बुर्का’ की डायरेक्टर अलंकृता श्रीवास्तव ने सवाल उठाए. उन्होंने ट्वीट करते हुए डेलीगेशन में फिल्म जगत से जुड़ी महिलाओं के शामिल नहीं होने को लेकर सवाल किया