विकासपूरी में *बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ* थीम पर टेलेंट हंट कार्यक्रम आयोजित

  • विकासपूरी में *बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ* थीम पर टेलेंट हंट कार्यक्रम आयोजित

Shashidhar Shukla

पश्चिमी दिल्ली – चार साहिबज़ादों के शहीदी दिवस पर एक गैर सरकारी संस्था नेहा फाउंडेशन द्वारा  *बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ* थीम पर एक  टैलेंट हंट कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें विकास पुरी , विकास नगर और जे जे कालोनी शिव विहार के लगभग  800 बच्चों और उनके परिवार वालों ने उत्साहपूर्ण भाग  लिया । इस अवसर चारों साहिबजादों को श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें  श्रद्धांजलि अर्पित की गई । नेहा शालिनी दुआ ने चारों साहिबजादों ने बाल्यकाल ने हिन्दू धर्म की रक्षा करते हुए बलिदान दिया। कार्यक्रम में भाजपा राष्ट्रीय  उपाध्यक्ष श्याम जाजु,  राष्ट्रीय सचिव और बेटी बचाओ सह संयोजक भाजपा तरुण चुग, पश्चिमी दिल्ली सांसद  प्रवेश वर्मा,  पंजाब आईजी सुरेश शर्मा , सुनील गुप्ता, राष्ट्रीय कोच इंडिया  हरी शंकर सिंह , मालवीए मिशन के महा सचिव राम वोहरा इत्यादि गणमान्यों ने पहुंचकर  बच्चियों का उत्साहवर्धन किया और कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा भी बढ़ाई । इस अवसर पर नेहा फाउंडेशन की अध्यक्षा नेहा दुआ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है की हर बेटी हर औरत को समाज में समानता का अधिकार मिले उन्हें इज़्ज़त की नज़र से देखा जाए , उनके इस  सपने को हम सब को मिलकर पूरा करना है । नेहा दुआ ने सभी अतिथियों , बच्चो , अभिभावकों तथा सभी सहयोगकर्ताओ का कार्यक्रम की सफलता के लिए आभार व्यक्त किया।