द्वारका में पार्को की खस्ता हालत कब सुधरेगी – सुदेश डोगरा

Shashidhar Shukla

द्वारका में पार्को की खस्ता हालत कब सुधरेगी – सुदेश डोगरा

पश्चिमी दिल्ली –  अनेक सामाजिक व धार्मिक  संस्थाओं से जुड़ी हुई समाजसेविका सुदेश डोगरा ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि एमसीडी के अंदर आने वाले पार्कों की हालत इतनी खस्ता है कि जहां सिर्फ आवारा कुत्ते घूमते हैं और बच्चे अगर खेलने के लिए आते हैं तो वह बीमार पड़ जाते हैं यहां वर्षों से कोई रखरखाव नहीं हो पाया , कई बार एमसीडी को शिकायत करें की पार्कों में पानी डलवा दिया जाए, घास लगवाई जाए पेड़ पौधे लगवाए जाएं और इनकी सफाई के लिए किसी कर्मचारी को लगाया जाए लेकिन एमसीडी सुनने को तैयार नहीं है यह पार्क पॉकेट 13 डीडीए फ्लैट द्वारका की सोसायटी के पार्क हैं जहां 728 फ्लैट हैं और केवल एक ही कर्मचारी हैं । एमसीडी में सरकार भारतीय जनता पार्टी की है और भारतीय जनता पार्टी का नारा है स्वच्छ भारत तो हम पूछना चाहते हैं मोदी जी से भाजपा के सांसदों से एमसीडी उसे कि क्या यही स्वच्छ भारत है 2014 से लेकर 18 तक मुझे लगता
देश की राजधानी दिल्ली इतनी गंदी हुई हैं जगह-जगह गंदगी फैली हुई है इतनी शायद पहले कभी भी नहीं थी।