रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी मूवी Simmba 28 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. साल के आखिरी हफ्ते में आ रही Ranveer Singh और Sara Ali Khan की एक्शन एंटरटेनर फिल्म को लेकर जबरदस्त Buzz बना हुआ है. सिम्बा कंप्लीट एंटरटेनमेंट पैकेज है, जिसमें रोमांस, डांस, एक्शन, ड्रामा और थ्रिलर होगा. एक इंटरव्यू में डायरेक्टर ने बताया कि कैसे सिम्बा, अजय देवगन की सिंघम से अलग है. फर्स्टपोस्ट इंग्लिश से एक बातचीत में रोहित शेट्टी ने कहा, ”ये तेलुगू फिल्म टेंपर पर बेस्ड है. कुछ ही प्लॉट ऐसे हैं जो एक जैसे नजर आएंगे. ये पूरी तरह से नई स्टोरी है. जब हम सिंघम को प्रमोट कर रहे थे, तब लोगों का कहना था कि ये दबंग की तरह लग रही है.” “अगर कोई और भी गाड़ी हवा में उछालता है तो लोग कहते हैं कि ये रोहित शेट्टी का सिनेमा है. कोई दूसरा एक्टर पुलिस का रोल करता है तो लोग कहते हैं ये फिल्म सिंघम की तरह लग रही है. जब तक लोग सिम्बा नहीं देखेंगे, उन्हें नहीं पता चलेगा फिल्म के बारे में.’
सिंघम और सिम्बा में बड़ा फर्क
”अगर सिम्बा देखकर लोगों के जहन में सिंघम आ रही है तो ये अच्छी बात है. क्योंकि वे एक ही यूनिवर्स से हैं. सिंघम और सिम्बा के बीच एक बड़ा अंतर है. वो ये कि सिंघम एक ईमानदार पुलिस ऑफिसर था वहीं सिम्बा भ्रष्ट है. सिंघम का मतलब शेर है और सिम्बा का मतलब शेर का बच्चा. इसलिए हमने मूवी का नाम सिम्बा रखा.”
Sapna jaiswal