आवारा कुत्तों से परेशान है द्वारका  पॉकेट 13 निवासी

आवारा कुत्तों से परेशान है द्वारका  पॉकेट 13 निवासी
पश्चिमी दिल्ली – द्वारका के पॉकेट 13 डीडीए फ्लैटों में रहने वाले लोगआवारा कुत्तों से इतने डरें हैं कि बच्चों और बड़ों का घर से बाहर निकलना बहुत मुश्किल हो गया है आए दिन सोसाइटी में बच्चों को कुत्ते काट लेते  हैं जिससे के सोसाइटी में एक दहशत बनी हुई है । एमसीडी को कई बार शिकायत करने पर एमसीडी आकर इंजेक्शन लगा जाती हैं जो दो चार कुत्ते दिखते हैं और बाकी कुत्ते छुप जाते हैं इन कुत्तों की वजह से बच्चों का खेलना कूदना बंद हो गया है ट्यूशन जाना मुश्किल हो गया है घरवालों की एक ड्यूटी बढ़ गई है कि बच्चों के साथ बाहर निकलना मुश्किल हो रखा है।