एच डी सहरावत पब्लिक स्कूल में हर्षोल्लास से मनाया गया वार्षिकोत्सव
पश्चिमी दिल्ली – नजफगढ़ नांगलोई रोड ,चंचल पार्क स्थित एच डी सहरावत पब्लिक स्कूल में वार्षिकोत्सव बहुत ही हर्षोल्लास से मनाया गया । स्कूल के विभिन्न वर्ग के बच्चों द्वारा पेश किए गए रंगारंग सांस्कृतिक आइटमों से वहां पर उपस्थित अभिभावकों को दाँतो तले उंगली दबाने को मजबूर कर दिया । बच्चों द्वारा देश भक्ति व विभिन्न प्रान्तों की आकर्षक झाँकियों का मनमोहक प्रदर्शन किया गया। समारोह के विशिष्ट अतिथि स्थानीय पार्षद सुरेश पहलवान द्वारा बच्चो को पारितोषिक वितरित किये ।
इस अवसर पर पार्षद रणधीर कुमार , हरेंद्र सहरावत, शशिधर शुक्ल, संजय शर्मा, यशवंत दहिया , सतपाल सोलंकी , जतिन नंदकिशोर सहरावत सहित अनेक गणमान्य उपस्थित हुए।
कार्यक्रम की समाप्ति पर विद्यालय प्रबंधक रविंदर सहरावत ने सभी अतिथियों का उनकी गरिमामयी उपस्थिति के लिए व स्कूल प्रिंसिपल आरती, शिक्षण स्टाफ सहित बच्चो द्वारा समारोह के सफलतापूर्वक सम्पन्न होने की बधाई दी।
3 Attachments