वीडियो हुआ वायरल दीपक कलाल पीटते हुए आए नज़र
वैसे तो जब से राखी और दीपक कलाल कि शादी की खबरें आ रही हैं। तब से ही सोशल मीडिया पर आए दिन कोई न कोई वीडियो फ़ोटो वायरल होती ही रहती हैं। इस तरह हल में ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों ख़ुब वायरल हो रहा हैं। वीडियो में कुछ लोग दीपक कलाल को पीटते हुए नज़र आ रहे हैं। और दीपक कलाल यह कहते नज़र आ रहे हैं की वो सोशल मीडिया पर कभी भी कोई भी आपत्तिजनक वीडियो नहीं पोस्ट करें गे। अब ये वीडियो कब कि हैं ये कहना थोड़ा मुश्किल हैं। पर हाँ इतना जरूर कहा जा सकता है की जब से राखी और दीपक कलाल कि शादी की खबरें आ रही हैं ऐसी वीडियो और फोटो आना आम बात हो गई हैं
sapna jaiswal