100वी वाहिनी द्रुत कार्य बल, वस्त्राल अहमदाबाद में सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत लोगों में यातायात तथा सड़क सुरक्षा से जुड़े नियमों के विषय में जागरुकता लाने के लिए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया | कार्यक्रम में बल के अधिकारियों एवं जवानो द्वारा मानव श्रृंखला बनाकर तथा विभिन्न प्रकार के बैनर इत्यादि लगाकर लोगो को यातायात के नियमों के पालन करने के बारे में जानकारी दी |
इस वर्ष सड़क सुरक्षा सप्ताह 4 फरवरी से 10 फरवरी तक मनाया जा रहा है, इस वर्ष सड़क सुरक्षा सप्ताह की यह 30 वीं वर्षगांठ है। इस विशेष सप्ताह को देखते हुए विभाग ने लोगों में यातायात तथा सड़क सुरक्षा से जुड़े नियमों के विषय में जागरुकता लाने के लिए कार्यक्रमों का शुभारंभ किया ।
पुलिस और परिवहन विभाग द्वारा 4 फरवरी, सोमवार के दिन सड़क सुरक्षा सप्ताह पर पूरे देश भर में विशेष अभियान चलाया गया। इस दौरान लोगो को सड़क सुरक्षा तथा यातायाच से जुड़े नियम, सावधानी और सुरक्षात्मक ड्राइविंग के तरीके बताए गए। इसके साथ ही इस दौरान चालकों के नेत्र जांच, सड़क सुरक्षा पर चित्रकला, निबंध आदि जैसे कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अंत में १००बी वाहिनी कमांडेंट महोदय द्वारा वाहिनी के सभी जवानो को हेलमेट पहनने और यायायात के नियमो का पालन करने के लिए प्रेरित किया गया |