Amit Pant |
Mission Green India and Vishwa MahaYagya Mahotsav launched in National Capital
- 10 crore trees to be planted in a year across the nation
- 108000 Kundiya Yagya to be held in February 2020
New Delhi, February 7, 2019: With an aim to protect, enhance and reinstate India’s Green cover by planting 10 crore trees across the nation, Swachh Parayavran Trust has launched Mission Green India today at Constitution Club of India. Shri Manjeet Singh, Managing Trustee also made an announcement of Vishwa MahaYagya Mahotsav, world’s first and largest 1,08,000 (one lakh eight thousand) Kundi Yagya to be organized in February 2020 after completing green yatra movement.
The event was attended by many dignitaries, including Syed Zafar Islam, Spokesperson BJP; Prof. Monowar Alam Khalid HOD Environmental Science & Dean Students’ Welfare, Integral University, Lucknow; Renu Sharma, Founder and Director Beti & Shiksha Foundation; Col Ashok Kinni, Former controller of Presidential Estate of Dr. APJ Abdul Kalam; Shri. Dinesh Singh Gait, Member National Working Committee-BJP & Kisan Morcha Prabhari Haryana, Advocate Seach Paryavaran Trust Shri Hanuman Singh Palwas, Ashwini Tyagi Social Activist and many more.
Addressing the media Shri Manjeet Singh said, “We are starting this movement to preserve the purity of our environment. Through our movement, we will plant more than 10 crore saplings throughout this year by traveling across 108 cities of our country spanning from Kashmir to Kanyakumari and Kutch to Kohima. This green yatra will also be a great opportunity for us to interact with the masses as to share our aim & mission to the common objective and a Green India.”
Speaking on The Vishwa MahaYagya Mahotsav Shri Manjeet Singh said, “The Mahotsav with 1, 08,000 Kundi Yagya for a period of 9 days during the month of February 2020 will take place to celebrate the culmination of the green yatra and will be a convergence of spiritual tradition and scientific approach towards a clean environment. By the early periods, Yagya has been considered as one of the holiest exercises because of its scientific and cultural benefits. Havan smoke has the power to kill various bacteria’s.
Syed Zafar Islam, Spokesperson BJP appreciated the effort and said, “Plantation is very important as it maintains ecological balance & equilibrium and also helps in increasing the green cover. This movement will play a very important role towards green and sustainable development of our country and take us a step closer towards the mission of government for a cleaner environment.”
Shri Gajendra Singh Shekhawat, Minister of State for Agriculture and Farmers Welfare also appreciated the effort and shared his views through a written message. He said, “I heartily congratulate Swachchh Paryavaran Trust for their initiative towards green environment by planting 10 cr.ore Trees across the nation. And I would like to thank you for inviting me as a guest over such auspicious occasion. I wish I could be there, but unfortunately I had to head somewhere else.”
Prof. and Scientist Dr. Monowar Alam Khalid addressed the media and shared the way forward of this magnum project of 10 crore plantation stating the importance of involvement of ministry, research organizations, academicians and common men in this movement. He also said that trees are our best friends, which give us oxygen and sequester carbon dioxide. Plantation at such massive scale will help in pollution abatement and in improving the environment.
Swachh Parayavran Trust has been striving for sustainability and more eco-friendly ventures with its efforts in the green energy field. The continued depletion of natural resources has led major initiatives such as, Mission Green India to become a wonderful learning lesson for the common man and make every one of us more environmentally aware than ever. Its mission is to create a world where natural resources are equitably available, and our future generation stays healthier as a result of living the principles of our actions of today.
प्रदुषण मुक्त भारत के लिए देश भर में 10 करोड़ पेड़ लगाने का संकल्प
- राष्ट्रीय राजधानी में हुआ मिशन ग्रीन इंडिया और विश्व महायज्ञ महोत्सव का शुभारंभ
- फरवरी 2020 में शुद्ध वातावरण के लिए होगा विश्व का पहला और सबसे बड़ा 108000 कुंडीय महायज्ञ
नई दिल्ली, 7 फरवरी, 2019: पर्यावरण की रक्षा करने, बढ़ावा देने और प्रदुषण मुक्त वातावरण को पुनः स्थापित करने के उद्देश्य से स्वच्छ पर्यावरण ट्रस्ट द्वारा आज नई दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया में मिशन ग्रीन इंडियाका अनावरण किया गया, जिसके तहत पुरे देश में 10 करोड़ से अधिक वृक्षारोपण किया जायेगा। इस अनोखी पहल के अनर्तगत देश के 108 शहरों की यात्रा कर 10 करोड़ से अधिक वृक्ष लगाए जायेंगे। इन 108 शहरों में कश्मीर सेकन्याकुमारी और कच्छ से कोहिमा शामिल हैं। स्वच्छ पर्यावरण ट्रस्ट के मैनेजिंग ट्रस्टी श्री मंजीत सिंह ने मीडिया को सम्बोधित करते हुए बताया कि फरवरी 2020 में मिशन ग्रीन इंडिया के पुरे होने पर विश्व महायज्ञ महोत्सव काआयोजन किया जायेगा, जिसके अंतर्गत विश्व के पहले और विशाल 108000 कुंडिय महायज्ञ (एक लाख आठ हजार कुंडीय) के आयोजन से सम्पूर्ण वातावरण को पवित्र करने का प्रयास किया जायेगा और नवीन स्फूर्ति की संरचना कीजाएगी।
कार्यक्रम में अनेक गणमान्य अतिथियों ने हिस्सा लिया और महत्वपूर्ण चर्चा में अपने विचार साझा किये। भाजपा के प्रवक्ता सैयद जफर इस्लाम, लखनऊ के इंटीग्रल यूनिवर्सिटी के इनवायरमेंटल साइंस एवं डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर केविभागाध्यक्ष प्रो. मोनॉवर आलम खालिद बेटी एंड शिक्षा फाउंडेशन की संस्थापक और निदेशक रेणु शर्मा, प्रसिडेंसियल इस्टेट डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के पूर्व नियंत्रक कर्नल अशोक किन्नी भाजपा राष्ट्रीय कार्यसमिति के सदस्य औरकिसान मोर्चा हरियाणा के प्रभारी श्री दिनेश सिंह गित, स्वच्छ पर्यावरण ट्रस्ट के एडवोकेट श्री हनुमान सिंह पालवास, अशोका फैलो व सोशल एक्टिविस्ट श्री अश्विनी त्यागी सहित कई गणमान्य लोगों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
मीडिया को सम्बोधित करते हुए मैनेजिंग ट्रस्टी श्री मंजीत सिंह ने कहा, “पर्यावरण की शुद्धता को बनाए रखने के स्वच्छ पर्यावरण ट्रस्ट यह अभियान चला रहा है, जिसके माध्यम से वर्ष 2019 में देश के 108 शहरों की यात्रा कर 10 करोड़से अधिक वृक्षारोपण किया जायेगा और साथ ही साथ जनता के साथ अपने विचार साझा भी किये जायेंगे ताकि हर कोई अपने आप को इस मिशन से जोड़ सके और पर्यावरण को बचाने के लिए अपनी तरफ से सक्षम कदम उठायें। हमनेभारत सरकार से प्रेरित होकर हमने मिशन ग्रीन इंडिया और विश्व महायज्ञ महोत्सव का आयोजन करके प्रदुषण मुक्त भारत बनाने का संकल्प लिया है। साथ ही ट्रस्ट ने सभी धर्म संप्रदाय, जाती बिरादरी, राजनैतिक व सामुदायिक दलों कोप्रदुषण मुक्त भारत और स्वच्छ भारत के इस पुनीत कार्य में जोड़ने का आवाहन किया है।
पर्यावरण बचाने के लिए वृक्षारोपण महत्वपूर्ण है क्यूंकि वृक्ष ऑक्सीजन का स्रोत हैं। जहाँ एक तरफ वृक्ष कार्बन डाइऑक्साइड खुद लेते हैं वहीँ सल्फर डाइऑक्साइड और कार्बन मोनोऑक्साइड सहित कई हानिकारक गैसों को भीअवशोषित करते हैं और वातावरण से हानिकारक प्रदूषक को भी फिल्टर करते हैं जिससे हमें ताजा और साफ हवा सांस लेने के लिए मिलती है.इसके अलावा भी वृक्षारोपण के अनेक लाभ हैं जैसे जैव विविधता को बनाए रखना, पानी कासंरक्षण, वातावरण नियंत्रण, मिट्टी का संरक्षण व अन्य।
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए श्री सिंह ने विश्व महायज्ञ महोत्सव के बारे में चर्चा की और कहा, “ इस हरित यात्रा के समापन के अवसर पर विश्व यज्ञ महोत्सव का आयोजन किया जायेगा, जो अपने आप में विशाल और विश्व का पहला108000 कुंडीय यज्ञ होगा.फरवरी 2020 में होने वाले 9 दिवसीय 108000 कुंडीय यज्ञ स्वच्छ पर्यावरण के प्रति आध्यात्मिक परंपरा और वैज्ञानिक दृश्टिकोण का अलोकिक संगम होगा। प्राचीन काल से ही यज्ञ को वैज्ञानिक औरपर्यावरणीय लाभों के कारण सबसे पवित्र <span lang=”EN-US” style=”font-size:10pt;font-family:”Nirmala UI&