sapna jaiswal
2018 आमिर खान शाहरुख़ खान दोनों के लिए ही बहोत बुरा रहा है हालांकि इन दोनों ही फिल्मों में कटरीना कैफ ने काम किया है पर ठग्स ऑफ हिन्दुतान के लिए वो खुद को जिम्मेदार नहीं मानती उन्होंने कहा ठग्स ऑफ हिन्दुतान मूवी में उनका कुछ सिन था ही नहीं बस दो गाने और कुछ सिन को छोड़ कर उनका कोई सिन इस मूवी में था ही नहीं इसलिए उन्हें मूवी के फलॉप होने पर इतना दुःख नहीं है पर आमिर और आदित्य चौपड़ इस फ़िल्म को लेकर बहोत ही सीरियस थे और मुझे उनके लिए बहोत बुरा लग रहा है.