sapna jaiswal
पॉपुलर एक्ट्रेस टीना दत्ता अपने को-स्टार पर छेड़छाड़ का आरोप लगाने के बाद से चर्चा में हैं. उन्होंने डायन सीरियल में इंटीमेट सीन की शूटिंग के वक्त मोहित पर उन्हें गलत तरीके के छूने का आरोप लगाया. मोहित की हरकत से निराश टीना सेट पर बुरी तरह रोने लगीं. फिलहाल टीवी शो के सेट पर दिक्कत बनी हुई है. प्रोडक्शन हाउस मामले को सुलझाने की कोशिश कर रहे हैं. इस बीच ऐसी भी खबरें हैं कि वे शो बंद करने की सोच रहे हैं.हालांकि ऐसा नहीं है कि टीना दत्ता एपिसोड के बाद ये फैसला लिया जा रहा हो. दरअसल शो की गिरती टीआरपी इसका बड़ा कारण है. सूत्रों के मुताबिक, दिन प्रतिदिन टीआरपी में गिरावट आ रही है. एक्टर्स भी कॉपरेट नहीं कर रहे हैं. इसलिए टीम ने स्टोरीलाइन को रैप करने का फैसला किया है.