binod Takiawala
जैन श्वेतांबर तेरापंथ महिला मंडल दिल्ली के 50 वर्ष पूरे , बड़ी धूम धाम से मनाई वर्षगाँठ, चारो ओर हो रही है चर्चा, मिला स्वच्छ भारत पुरुस्कार,कार्यकर्म में शामिल हुई तमाम हस्तिया
जैन श्वेतांबर तेरापंथ महिला मंडल दिल्ली की स्वर्ण जयंती समाहरोह का आयोजन आंबेडकर इंटर नैशनल सेंटर में बड़ी धूम धाम से आयोजित किया कार्यक्रम में मुख्य अतिथिराज्यपाल गोवा सही मति मर्दुला सिन्हा कार्यक्रम की अध्यक्षता भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्षा श्री मति विजय राहटकर द्वारा की गयी सम्मनित अथियो में राष्ट्रीयमंत्री पूजा कपिल मिश्रा ,हिन्दू हदह सम्राट साध्वी प्राची ,सहित तमाम गणमान्य लोगो ने पहुंचकर कार्यक्रम की शोभा बड़ाई कार्यकर्म में मनोज तिवारी की शुभकामये आयी ,तेरापंथ महिला मंडल दिल्ली के अध्यक्षा श्रीमती पुष्पा बोकड़िया जी ने अपनी टीम के साथ सभी आये अतिथयों का सम्मान किया |
सभी ने आपने आपने विचार वियक्त किये इस अवसर पर विजय राहटकर जी ने महिला मंडल के काम को सरेराहां और इनके काम की तारीफ की साथ ही सहयोग करने की बातकहि ,राजयपाल गोवा श्री मति मर्दुला सिन्हा ने इस टीम को भारत स्वच्छ अवार्ड से सम्मानित किया और भविष्य में निरंतर समाज सेवा का करने के लिए सहयोग के लिए बोला,साधवी प्राची ने दिल्ली महिला संघठन को देश के विकास के लिए सयोगी बताया खा की जिस प्रकार ये संघठन पुरे देश मै समाज उथ्थान के लिए कार्रत हे,उस प्रकार शायद हीकोई संघठन काम करता है , ये तो वो काम करता है जो सरकार को करना ये समाज कालयम में अपनी अहम् भूमिका रखता है इस के सभी कार्यकर्ता पूजनीय है, खासकर इसकार्यकर्म की संयोजिका सुमन नाहटा जिन्होंने दिन रात एक कर इस कार्यक्रम को भवय रूप दिया , कार्यक्रम में भाजपा की राष्ट्रीय मंत्री पूजा कपिल मिश्रा ने महिलायो कोएकसूत्र में रहकर आगे बढ़ने का आवाहन किया संघठन की कार्यशैली की जमकर तारीफ की कहा सरकार हमेशा आपके समाजहित कार्यो में आपका सहयोग करेगी , मेरी जबजरूरत लगे मुझे संपर्क करे में साथ हूँ, आज की मातृशक्ति घर के साथ साथ आज समाज कलयाण में बाद चढ़कर योगदान कर रही है ,ये योगदान निरंतर बढ़ रहा है, संघठन केमाध्यम से देश में हो रहा कार्य सराहनीय है , कार्यक्रम की मुख्य संयोजिका सुमन नाहटा ने कहा की देश को आज तेरा पंत जैसे संघठन की बेहद जरूरत है ,जो समाज कल्याण मेंबढ़चढ़कर योगदान कर रहा है ,समाज कल्याण सिर्फ सरकार की ही ज़िम्मेदारी नहीं है बल्कि ,समस्त देश वाशियो की है देश में रहते है छाए वो किसी भी वर्ग के क्यों न हो ,मेरेजीवन का तो बस ये लक्ष्य है ,की जब तक भी मेरा जीवन हो में मेरे आदर्शो पर चलु ,आपने धर्म के अनुसार ,जान कल्याण मै अग्रसर रहु,मै आपने देश धर्म और संगठन के लिएसमर्पित हूँ |
इस आयोजन में श्वेताम्बर तेरापंथ महासभा के प्रधान ट्रस्टी श्री महान कन्हैया लाल जी पटवारी ,अखिल भारतीय महिला मंडल की चीफ ट्रस्टी श्रीमती सायर बैंगानी, अध्यक्षाश्रीमती कुमुद कच्छारा ,महामंत्री श्रीमती नीलम सेठिया, अपनी पूरी टीम के साथ पूरे भारत वर्ष से उपस्थित हुई इस कार्यक्रम में लगभग 1000 से अधिक महिलाओं कीउपस्थिति थी, संघठन की तरफ से सभी अतिथियों का स्वागत और अभिनन्दन किया कार्यक्रम राज सुंदर संचालन श्रीमती नीतू पटवारी ने किया कार्यक्रम को व्यवस्थित रूपदेने का सुंदर कार्य किया उप संयोजिका हेमा चोरडिया, सांबरी थी,सुनीता डूंगर वाल , रजनी बाफना, संस्कृति भंडारी, श्रीमती पुष्पा बैंगानी ,निर्मला कोठारी,चांदनी दुग्गड़ सरलादुग्गड़ , समृद्धि बोकाडिया साजन गिडिया ,के साथ साथ दिल्ली महिला मंडल की पूरी टीम लगी हुई थी, इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण था, 50 वर्ष के सफ़र पर एक नाट्यमंचन इस कार्यक्रम की मुख्य संयोजिका श्रीमती सुमन नाहटा थी, कार्यक्रम में तेरापंथ धर्मसंघ की बहुश्रुत साध्वीकनक श्रीजी तथा डॉक्टर कुंदन रेखा जी का मंगल साधिन्या प्राप्तहुआ |
सभी ने कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर अपनी अपनी भूमिका दर्ज की ,कार्यक्रम की मुख्य संयोजिका सुमन नाहटा एव मंच संचालिका नीतू पटवारी ने सबका स्वागत धन्यवाद करकार्यक्रम को विराम किया |