sapna jaiswal
इन दिनों चर्चो का बाजार गर्म है कि फरहान अख्तर, शिबानी दांडेकर को डेट कर रहे हैं. दोनों का रिलेशनशिप चर्चो में बना हुआ हैं.आपको बता दे की पत्नी अधुना भबानी से अलग होने के बाद फरहान अख्तर, शिबानी दांडेकर को डेट कर रहे हैं.दोनों सोशल मीडिया पर अक्सर अपने प्यार का इजहार करत रहते हैं. अब खबर है कि फरहान और शिबानी जल्द ही शादी के बंधन में बंधन वाले हैं. इसका खुलासा खुद फरहान ने एक टॉक शो में किया है. इससे पहले फरहान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की थी जिसमें दोनों रिंग पहने हुए दिख रहे थे. अंदाजा लगाया जा रहा था कि दोनों ने सगाई कर ली है. और जल्द ही शादी करने वाले हैं.एक न्यूजपेपर ने शिबानी से पूछा भी था कि अगर आप फरहान के साथ रिलेशनशिप में हैं तो आपने कभी कंफर्म नहीं किया, इस पर शिबानी ने कहा था- मुझे किसी को बताने की जरूरत नहीं है कि मैं किसे डेट कर रही हूं. ये मैं डिसाइड करूंगी मुझे कब और कहां इस बारे में बताना है. इससे पहले चर्चा थी कि फरहान, श्रद्धा कपूर को डेट रहे हैं. इस दौरान यह भी कहा जा रहा था कि दोनों लिव इन रिलेशनशिप में हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार दोनों रॉक ऑन फिल्म की शूटिंग के दौरान करीब आए थे. हालांकि श्रद्धा के पिता शक्ति कपूर ने हमेशा ऐसी गॉसिप्स का खंडन किया था.वहीं, फरहान से अलग होने के बाद अधुना को भी अपना प्यार मिल गया है. इन दिनों वह डिनो मोरिया के भाई निकोलो मोरिया को डेट कर रही हैं. खबरों की मानें तो दोनों को कई बार साथ में देखा गया है. फरहान और अधुना की दो बेटियां शाक्या और अकीरा हैं. बताया जा रहा है कि श्रद्धा कपूर के साथ बढ़ती नजदीकियों के चलते इन दोनों का रिश्ता टूटा था.