sapna jaiswal
पीएम नरेंद्र मोदी की बायोपिक इन दिनों चर्चा में है. फिल्म में पीएम मोदी का किरदार एक्टर विवेक ओबेरॉय निभा रहे हैं. फिल्म की कहानी पीएम मोदी के अब तक सामाजिक राजनीतिक जीवन पर है. इस वजह से फिल्म में विवेक ओबेरॉय कई लुक में नजर आने वाले हैं. सोमवार को ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने नरेंद्र मोदी बायोपिक के 9 लुक जारी किए.
आइए देखते हैं रील और रियल लाइफ में पीएम मोदी से कितना अलग है विवेक का फ़िल्मी लुक…फिल्म की कहानी में नरेंद्र मोदी के संघर्ष और पीएम की कुर्सी तक पहुंचने के सफर को दिखाया जाएगा.फिल्म का पहला पोस्टर लुक 7 जनवरी को जारी किया गया था. सामने आए लुक्स को देखकर फैंस का रिस्पांस आने लगा है. सोशल मीडिया पर यूजर्स ने कहा कि विवेक की जगह बायोपिक में परेश रावल को होना चाहिए था. फिल्म 12 अप्रैल 2019 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है.फिल्म का पोस्टर देखने के बाद इसके ट्रेलर का जबदस्त इंतजार है.पीएम नरेंद्र मोदी की बायोपिक मल्टीस्टारर है. फिल्म में मनोज जोशी भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की भूमिका में नजर आएंगे.बोमन ईरानी प्रसिद्ध बिजनेसमैन रतन टाटा का रोल प्ले कर रहे हैं. इसके अलावा फिल्म में दर्शन कुमार, प्रशांत नारायणन, जरीना वहाब, बरखा बिष्ट सेनगुप्ता, अंजन श्रीवास्तव, यतीन कार्येकर, राजेंद्र गुप्ता और अक्षत आर सलूजा जैसे सितारे भी नजर आएंगे.