sapna jaiswal
(कसौटी जिंदगी की) के सीरियल( एकता कपूर )के सीरियल में आए दिन कोई न कोई टविस्ट देखने को मिलता ही रहता है | पर अब तो ऐसा लगता है. रियल लाइफ में भी दर्शको को यह टविस्ट देखने का मौका मिल गया है | तभी तो कसौटी जिंदगी की में (अनुराग) का किरदार निभा रहे (पार्थ समथन) ने( कोमोलिका )का किरदार निभा रही.(हिना खान)को अपने बर्थडे पार्टी में नहीं दिया न्यौता बावजूद इसके की हिना खान के अलावा सीरियल से एरिका फ़र्नांडेस ,पूजा बनर्जी ,शुभवी चोकसी जैसे कालकार पार्टी में जरूर शामिल दिखाई दिए। जब पार्थ से इस बारे में बात की गई तो उन्होंने बताया ,की हिना से उनका रिस्ता बस प्रोफ़ेशनल तक ही है। यह तक हिना का नबर भी उनके पास नहीं है.और एरिका उनके साथ लम्बे समय से काम कर रही है. वो उन्ही लोगो को बुलाते है जो उनके दिल के करीब हो|