sapna jaiswal
आज केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी या यू कहिए आपकी पसंद बहु तुलसी का जन्मदिन आज। वैसे तो स्मृति ईरानी खुद में इतना बड़ा नाम बन चुकी है। की वो कोई पहचान की महोताज नहीं. पर फिर भी आज कुछ सुनी कुछ अनसुनी कहनियो पर चलिए डालते है नजर .केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी 23 मार्च को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. स्मृति इस समय राजनीति में सक्रिय हैं. बता दें कि स्मृति साल 1998 में मिस इंडिया कॉन्टेस्ट की फाइनलिस्ट रह चुकी हैं.स्मति ईरानी कई टीवी शोज में नजर आ चुकी हैं. ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ शो से उन्हें पहचान मिली. शो में उनके किरदार का नाम तुलसी था, जो कि बेहद फेमस था. इसके अलावा वो कई म्यूजिक वीडियोज में भी नजर आ चुकी हैं.एक इवेंट में स्मृति ने एक्टिंग लाइफ की मुश्किलें शेयर करते हुए बताया था कि बेबी होने के 2 दिन बाद ही वो शूटिंग के लिए लौट गई थीं.स्मृति ईरानी को कई बार बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड भी मिल चुका है.
2001, स्मृति ने ‘रामायण’ में सीता की भूमिका निभाई.2008 में, स्मृति ने साक्षी तंवर के साथ एक डांस रियलिटी शो ‘ये है जलवा’ को होस्ट किया था. उन्होंने ‘वारिस’ को प्रोड्यूस किया था. 2009 में एक कॉमेडी शो ‘मणिबेन डॉट कॉम’ में दिखाई दी थीं. 2012 में, स्मृति ने बंगाली सिनेमा में अपने करियर की शुरुआत की.करियर के शुरुआती दिनों में स्मृति जब स्ट्रगल कर रही थीं तो उसी दौरान उनकी दोस्ती पारसी बिजनेसमैन जुबिन ईरानी से हुई. स्मृति ईरानी के 2 बच्चे हैं. बेटे का नाम जोहर ईरानी और बेटी का नाम जोइश है. स्मृति ईरानी 2014 में उत्तर प्रदेश की अमेठी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ीं, लेकिन हार गईं. इस बार उन्हें बीजेपी ने फिर से अमेठी से लोकसभा का टिकट दिया है. उनका मुकाबला कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से है|