sapna jaiswal
नागिन-3 में विशाखा का रोल निभा रहीं पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी के प्रेग्नेंसी की खबरें जोरों पर हैं. दरअसल, एक्ट्रेस ने पति रोहित रेड्डी संग वीडियो शेयर करते हुए स्पेशल मैसेज लिखा है. जिसमें अनीता हसनंदानी ने जुड़वा बच्चों का जिक्र किया है. अनीता का ये कैप्शन उनकी प्रेग्नेंसी की खबरों को बढ़ावा दे रहा है.
नागिन फेम एक्ट्रेस ने पति संग रोमांटिक boomerang वीडियो पोस्ट कर कैप्शन में लिखा- ”मेरी जिंदगी का प्यार, जो कि दिनों दिन और सेक्सी होते जा रहा है. तुम्हारे लिए खुशियों से भरी जिंदगी की दुआ करती हूं, साथ ही 6 पैक एब्स और हां 2 क्यूट क्यूट बच्चों की भी. जल्द ही. लव यू.” अनीता ने ये रोमांटिक पोस्ट पति रोहित रेड्डी के जन्मदिन के मौके पर शेयर किया था.