छात्र छात्राओं ने कॉलेज परिसर को चमकाया

shashidhar shukal

भदोही ( उ प्र ) – काशी नरेश राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ज्ञानपुर  में  18 मार्च दिन सोमवार को ज्ञानसरोवर परिसर में फावड़ा व झाड़ू की सहायता से सफ़ाई की । जहाँ जहाँ गन्दगी थी वहाँ सफाई कर चुना डाला।
इस अवसर पर आयोजित   बौद्धिक गोष्ठी में पर्यावरण संरक्षण और आगामी लोकसभा चुनावों में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम विषय पर व्यापक रूप से चर्चा हुई ।इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ कामिनी वर्मा ने कहा स्वस्थ वातावरण से ही स्वस्थ समाज का निर्माण होता है । इसलिए हमें अपने घर की सफाई के साथ साथ आसपास की सफाई पर भी विशेष ध्यान रखना चाहिए । गोष्ठी में  डॉ किशोरी लाल पाण्डे ,डॉ अंजू वर्मा ,डॉ प्रभात वर्मा उपस्थित ने भी अपने अपने विचार रखे।