अक्ज़ोनोबल इंडिया ने ड्युलक्स प्रोफेशनल के साथ अपना पेंट पोर्टफोलियो मजबूत किया
अग्रणी ग्लोबल पेंट्स एवं कोटिंग्स कंपनी और भारत में ड्युलक्स पेंट्स की निर्माता, अक्ज़ोनोबल ने ड्यूलक्स प्रोफेशनल श्रेणी में दो बेहतरीनउत्पाद पेश किए। ड्यूलक्स प्रोफेशनल वेदरशील्ड टीआर ई2000 और ड्यूलक्स प्रोफेशनल वेदरशील्ड क्रिएशन स्टोनटेक्स को टिकाउपनसुनिश्चित करने के लिए वैज्ञानिक रूप से बनाया गया है। ये आवासीय, कमर्शियल, शैक्षिक, हेल्थकेयर एवं हॉस्पिटलिटी के सेक्टरों में प्रोफेशनलजरूरतों को पूरा करेंगे।
ड्यूलक्स प्रोफेशनल वेदरशील्ड टीआर ई2000 एक सुपर ड्यूरेबल एक्सटीरियर पेंट है, जो टाईमरज़िस्ट टेक्नॉलॉजीयुक्त है। यह टेक्नॉलॉजी कलरके फींके पड़ने, एलगेई के बनने से पेंट की रक्षा करती है और इस पर धूल भी नहीं चिपकती। इस पेंट की आयु लंबी है और यह 15 सालों से ज्यादासमय तक सुरक्षित रहता है। इसलिए यह आम एक्सटीरियर इमल्शन के मुकाबले कार्बन फुटप्रिंट में 50 प्रतिशत तक की कमी कर देता है।वेदरशील्ड श्रृंखला के अन्य पेंट्स की तरह ही यह पेंट सनरिफ्लेक्ट टेक्नॉलॉजी से युक्त है, जो बाहरी सतह के तापमान को 5 डिग्री सेल्सियस तककम कर देती है और बिल्डिंग को ठंडा रखने के लिए लगने वाली ऊर्जा में 15 प्रतिशत प्रतिवर्ष की कमी करती है।
ड्यूलक्स प्रोफेशनल वेदरशील्ड क्रिएशन स्टोनटेक्स एक प्रीमियम स्टोन की भांति टेक्सचर कोटिंग है, जो प्राकृतिक स्टोन इफेक्ट प्रदान करतीहै। इस वाटर-बेस्ड टेक्सचर्ड कोटिंग पेंट में चुनिंदा प्राकृतिक एवं सिंथेटिक यूवी रज़िस्टैंट कलर्ड स्टोर शामिल हैं। यह बाहरी एवं अंदर की सतहोंके लिए उपयुक्त है।
इन उत्पादों के लॉन्च के बारे में राजीव राजगोपाल, मैनेजिंग डायरेक्टर, अक्जोनोबल इंडिया ने कहा, ‘‘अक्जोनोबल ने सततता के लिए बहुतमजबूत आधार बना लिया है और यह अपने उद्योग का नेतृत्व कर रहा है। ड्यूलक्स के संपूर्ण प्रोफेशनल श्रृंखला, एक्सटीरियर के लिएसीआईआई-जीबीसी के तहत और उच्च एसआरआई के तहत जीआरआईएचए द्वारा सर्टिफाईड है। उन्होंने कहा, ‘‘भारत की चरम जलवायु केलिए एक्सटीरियर की सर्वश्रेष्ठ, टिकाऊ एवं विस्तृत सुरक्षा की जरूरत है। यह बात समझते हुए हमारी नई प्रस्तुतियों – ड्यूलक्स प्रोफेशनलवेदरशील्ड टीआर ई2000 और ड्यूलक्स प्रोफेशनल वेदरशील्ड क्रिएशन स्टोनटेक्स विविध जरूरतों के लिए स्थायी समाधान प्रदान करने का एकप्रयास है।’’
ड्यूलक्स प्रोफेशनल कैटालोग का भारत में उपलब्ध 18 उत्पादों के साथ काफी विस्तृत पोर्टफोलियो है, जो 15000 से ज्यादा ग्राहकों को सेवाएंप्रदान करता है। ड्यूलक्स प्रोफेशनल ग्राहकों को विशाल समाधान प्रदान करता है, जिनमें विविध सेगमेंट्स जैसे, शैक्षिक एवं मेडिकल प्रोजेक्टोंके लिए ऑप्टिमल प्रोडक्ट प्लान एवं कलर पैलट शामिल है। हर प्रोजेक्ट के लिए उपयुक्त कलर्स और उत्पाद के समाधानों के बारे में ग्राहकों कोविस्तृत जानकारी और उपयोगी कंसल्टिंग सेवाएं भी दी जाती हैं