जी डी गोयनका स्कूल में इ-वेस्ट कार्यशाला का आयोजन किया गया

BINOD TAKIAWALA

राजनगर एक्सटेंशन ग़ज़िआबाद के जी डी गोयनका स्कूल में इ-वेस्ट कार्यशाला का आयोजन किया गया I कार्यक्रम में स्कूल की प्रधानचार्या वंदना मिढ़ा ने बच्चों को जागरूक करने के लिए इ-वेस्ट की वर्कशॉप कराइ जिसमे 500 बच्चों ने भाग लिया I

वर्कशॉप में महालक्ष्मी मेटलॉयस के निदेशक गौरव गुप्ता एवं रिया गुप्ता ने बच्चों को स्टेज पर आमंत्रित कर इ-वेस्ट के प्रयोग करने की जानकारी दी । उन्होंने कहा की युवाओं को इसका ज्ञान होना आवश्यक  है I महालक्ष्मी मेटलॉयस की तरफ से एक इ-वेस्ट बिन स्कूल को दिया गया ताकि बच्चों द्वारा इ-वेस्ट एकत्रित किया जा सके I

वर्कशॉप का सञ्चालन इको रूट्स द्वारा किया गया