पुणेरी पलटण की विवो प्रो कबड्डी सीज़न ७ मे कोचिंग की कमान संभालेंगे भारत के पूर्व कप्तान, कबड्डी के कप्तान कूल और बोनस के बादशाह – अनूप कुमार

हितेन शुक्ला

अनूप कुमार इस सीज़न मे कबड्डी मॅट पे खिलाड़ी के तौर पर नहीं, बल्की कोच की हैसियत से नज़र आयेंगे |

अनूप कुमार का खिलाड़ी के तौर पर कार्यकाल बहुत सफल रहा | वह २००६ के दक्षिण आशियाई खेलों मे पहली बार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलें और सुवर्ण पदक भी जीता | उन्होंने सन २०१० और सन २०१४ के आशियाई खेलों मे भारतीय पुरुष संघ की कप्तानी की कमान संभाली और सुवर्ण पदक जीतने मे उनका बड़ा योगदान रहा | सन २०१६ का कबड्डी विश्वचषक जीतकर भारत का नाम रोशन किया | उनकी सफल  कप्तानी मे भारत विश्वस्तर पर कबड्डी मे जगज्जेता बनकर उभर आया |

सन २०१२ मे भारत सरकार ने उनके अमूल्य योगदान के लिए उन्हें “अर्जुन पुरस्कार” देकर सम्मानित किया |

इस अवसर पर अपना मनोगत व्यक्त करते हुए कैलाश कांडपाल, सीईओ, पुणेरी पलटण ने कहा, “अनूप को प्रो कबड्डी का बहुत अनुभव है और उनको शांत और संयम स्वभाव के लिए जाना जाता है | हमे विश्वास है की वह आने वाले प्रो कबड्डी सीज़न मे नए खेलनीतियों से पुणेरी पलटण टीम के मनोबल को उभार देंगे |”

इस अवसर पर अपना मनोगत व्यक्त करते हुए अनूप कुमार ने कहा, “कबड्डी मेरा पहला प्यार है और इस खेल के लिए मैंने अपना सारा जीवन दिया है | मै पहली बार प्रो कबड्डी लीग मे कोच की हैसियत मे आपको नज़र आऊंगा | मेरी कोशिश यह होगी की मै अपने खिलाडियों के स्किल्स और फिटनेस पर विशेष ध्यान रखूँ | कबड्डी खेलते वक़्त मॅट पे उनकी तत्परता सुधारने की कोशिश करूँगा | मुझे उम्मीद है की हमारी टीम का प्रदर्शन नए सीज़न मे बेहतर होगा | पुणेरी पलटण के साथ काम करने के लिए मै उत्साहित हूँ |”