BINOD TAKIAWALA
आज एनडीएमसी वर्कर फेडरेशन के तत्वाधान में तालकटोरा स्टेडियम में मजदूर दिवस मनाया गया वहीं वर्कर फेडरेशन के अध्यक्ष गंगाराम जी के नेतृत्व में कार्यक्रम की रूपरेखा रखी गई अध्यक्ष गंगा राम जी ने बताया कि इस बार हमने मजदूर दिवस चेतना दिवस के रूप में मनाया है क्योंकि एनडीएमसी में मजदूरों की समस्याएं बहुत हैं जैसे 2 -66þको एन डी एम् सी में फिर से लागु करो जो ०७ -०४ -१६ से खत्म कर दिया था3 आर एम् आर कर्मचारियों को पक्का करो4 और करुणामूलक आधार पर नोकरियो को जल्द से जल्द लगाओ और बचे हुए कर्मचारियों को आर एम् आर करो5 अनुबंद कर्मचारियों को पक्का करो या सामान काम का सामान वेतन दो6 पुरानी पेंसन स्किम लागु करो7 आउटसोर्सेस को बंद करो न्यूनतम वेतन २१०००þ घोषित करो ८ परिषद् की सभी रिक्तियों को जून २०२० तक भरोइस मौके पर आईएस सिद्दकी पूर्व सदस्य इंटेक चौधरी जिले सिंह अध्यक्ष इंटेक ओर रिशिपाल इंटक के महामंत्री मौजूद थे और साथ ही काफी श्रमिक नेता भी मंच पर मौजूद थे सहयोगी संस्था कर्मचारी संघर्ष समिति के पदाधिकारी भी मौजूद थे इस मौके पर मंच पर बेस्ट माली बेस्ट सफाई कर्मचारी बेस्ट इलेक्ट्रिशियन को सम्मानित किया गया इस मौके पर काफी श्रमिक नेताओं को भी मंच पर सम्मानित किया गया शुरुआत में मंच पर रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया और दो से ढाई हजार मजदूर कार्यक्रम पहुंचेऔर इस मौके पर एनडीएमसी कर्मचारी संघर्ष समिति ने घोषणा की है की पूर्व की भांति 1 जून से पूर्ण हड़ताल असहयोग आंदोलन धरना प्रदर्शन शुरू किया जाएगा जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं की जाएगी