binod takiawala
15 मई 2019 (जन जोश, नोएडा)
नोएडा में विश्व हिंदू परिषद नोएडा महानगर इकाई द्वारा प्रखंड स्तर का गठन हेतु नोएडा के सेक्टर -16 में एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें हरौला प्रखंड के अंतर्गत आने वाले सभी सेक्टरों को सम्मिलित करते हुए प्रखंड अध्यक्ष के रूप में श्री राजू चौहान को नियुक्त किया गया। साथ में अन्य सहयोगी पदाधिकारियों को भी नियुक्त किया गया। यह नियुक्ति विश्व हिंदू परिषद के विभाग मंत्री श्री उमा नंदन कौशिक जी व ऩगर पदाधिकारी जितेन्द्र जी, श्री प्रकाश जी द्वारा की गई।
इस बैठक के दौरान विभाग मंत्री श्री उमा नंदन कौशिक जी ने कहां की हमारा उद्देश्य है कि हम मिलजुल कर अपनी भारतीय संस्कृति वह अपनी परंपरागत धरोहर को बचाए रखने तथा समाज में होने वाली कुरीतियों से हम अपनी भारतीय संस्कृति व पहचान को बचाये रखने के लिए एक साथ होकर कार्य करें। और यह तभी संभव है जब हम-सब मिल-जुल कर सेवा सुरक्षा वह संस्कार की रक्षा के लिए तन-मन-धन से व संगठित रूप से मिलजुल कर कार्य करें। क्योंकि अत्याधुनिकता के नाम पर बदलते परिवेश में हमारे भारतीय संस्कृति और परंपरा का विनाश हो रहा है। इसके अंतर्गत कई मुद्दे हैं- गौहत्या, धर्मांतरण लव-जिहाद जैसी कई विनाशक गतिविधियां धर्म विरोधी लोगों द्वारा चलाई जा रही है। जिससे हमें अपने धर्म की रक्षा, समाज की रक्षा, अपनी परंपरा की रक्षा, व भारतीय संस्कृति की रक्षा हेतु, हमें जात-पात, भेद-भाव से उपर उठकर, संगठित होकर कार्य करने की जरूरत है। इसी प्रकरण में इसी उद्देश्य से नोएडा में आने वाले हरौला प्रखंड का अध्यक्ष के रूप में आज श्री राजू चौहान को प्रखण्ड अध्यक्ष के रूप मे नियुक्त किया जा रहा है। तथा साथ में अन्य सहयोगी पदाधिकारी गण भी नियुक्त किये जा रहे हैं।
इस अवसर पर विश्व हिन्दू परिषद्, हरौला प्रखण्ड के नव नियुक्त अध्यक्ष श्री राजू चौहान ने कहा कि मैं समाज में सेवा, संस्कार व समाज में असहाय लचार व जरूरतमंदो की सूरक्षा के लिए यथाशक्ति तत्पर रहुंगा। तथा इसके लिए लोगों को जागरूक करने का भी कार्य करूँगा। जात-पात भूलकर देश, समाज, धर्म तथा अपने संस्कृति की रक्षा करना हम सभी का कर्तव्य भी है।
इस बैठक में, प्रखण्ड स्तर के बहुत से कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे। जिसमें अमित कुमार, मोहनलाल जी, रामनिवास, अनिल महतो, सुनील, अजय कुमार, सूरज कुमार, हरिश कुमार, विजय कुमार, जितेंद्र सिंह, कुंदन सिंह, कैलाश गुप्ता, प्रमोद गुप्ता, राधे कृष्णा, पंकज, सन्यासी, गुलाब, नवीन सिंह, राहुल वर्मा, राहुल कुमार, राहुल सिंह, राजू चौहान, कुंदन सिंह, दिलीप, सूर्यकांत, राजेश, नंदू, बृजेश, अमित, सूरज, कुमार, संजीव, विनोद सिंह, आशुतोष, कामेश्वर, प्रसाद, विजेंद्र सिंह, विजेंद्र यादव, सोनू शर्मा, दिग्विजय सिंह, गौतम सिंह, करण, पंकज, अभिषेक, अमित पालीवाल, सुरेंद्र वर्मा, अनुराधा जी, सुनीता देवी, अन्य लोग उपस्थित रहे।