हितेन शुक्ला, गुजरात
पश्चिम रेलवे के अहमदाबाद स्टेशन पर क्राउड मैनेजमेंट के लिए बैटरी ऑपरेटेड टु व्हील स्कूटर (सेगवे) का शुभारंभ मण्डल रेल प्रबंधक अहमदाबाद श्री दीपक कुमार झा द्वारा किया गया । इस अवसर पर श्री झा ने बताया की इन छह सेगवे के माध्यम से अहमदाबाद स्टेशन पर आरपीएफ की मोबिलिटी बढ़ेगी तथा क्राउड को मैनेज करने में सहायक होगी, इन सेगवे के माध्यम से रेल सुरक्षा बल यात्रियों को त्वरित सहायता प्रदान करने में सक्षम होंगे । इस दौरान अपर मण्डल रेल बंधक श्री पी.एन.शिंदे, वरिष्ठ मण्डल सुरक्षा आयुक्त श्री सैयद सरफ़राज़ अहमद तथा वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे ।