राजेश शर्मा
जयगांव 21जुन । भारत के मित्र राष्ट्र भुटाम मे भी 5वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को भव्य रूप से पालन किया गया । भारत के भूटान में रहा राजदूत आवास के नेतृत्व में भूटान की राजधानी थिंपू में रहा भूटान के राजदूत रुचिरा कंबोज के नेतृत्व पर भूटान के राजदूत ने भूटानी नागरिकों को योग तालिम शिविर आयोजन किया गया था । इसी तरह से भारत के सीमावर्ती क्षेत्र में रहा फुन्छोलिंग शहर का वाणिज्य दूतावास के काउंसलेट अधिकारी आसिस मेडा के नेतृत्व पर फुन्छोलिंग भूटान के स्पोट संगठन का हल मे भूटानी समय के अनुसार 8:30 बजे से 9: 30 बजे तक एक घंटा का योग शिविर आयोजन किया गया था । आज का यह योग शिविर में रॉयल भूटान सरकार के चुखा जोगदा डासो मिन्जो दोर्जे का प्रमुख उपस्थिति देखा गया । बताया जा रहा है कि पिछले साल चौथे योग शिविर की तुलना में इस बार का योग शिविर में भूटानी नागरिकों का काफी संख्या में कम दिखाई पड़ा । जबकी इस तरह का योग शिविर पड़ोसी देशों में भारतीय राजदूत आवास के प्रयास मे करने की प्रमुख उद्देश्य यह है कि विदेशी नागरिकों को भारतीय परंपरा यानी कि योग का लगाओ में रूचि बढ़ाना बल्कि आज का यह फुन्छोलिंग शहर में आयोजन किया गया योग शिविर में भूटानी नागरिक के बदले में भारतीय नागरिकों का संख्या भारी देखा गया जिसे यहां मालूम होता है कि सीमावर्ती क्षेत्रों में रहा भारतीय राजदूत आवास का संबंधा भूटानी नागरिकों से अच्छा नहीं है । इसी तरह भारत के पत्रकारों से भी फुन्छोलिंग भूटान के वाणिज्य दूतावास ने पिछले कई सालों से बुलाते आ रहे पत्रकारों को इस बार बुलाने के बदले उन लोगों से रिश्ता ही बनाना बंद कर दिया । जिसे यहां मालूम होता है कि आने वाले दिनों में भारतीय वानर्जीय राजदूत आवास के भारत एवं भूटान के मैत्री क संबंधों में और मजबूती करने के बदले दीवाल खड़ा करने की प्रयास किया जा रहा है । आपके उत्तम योग शिविर के उपरांत फुन्छोलिंग भूटान के भारतीय दूतावास के अधिकारियों के विषय को लेकर चर्चा चलना आरंभ हो गया है