डी-परिवार द्वारा आयोजित कार्येक्रम का मकसद लोगों को डी-परिवार कंपनी की नीतियों से अवगत कराना है |
इस अवसर पर फिल्म अभिनेता अमन वर्मा के साथ साथ डी-परिवार के एमडी और सीईओ दिनेश दहिया जीएम डॉ. सुरेखा सोनी, डायरेक्टर शशि बाला, रेसलर प्रिंस अदवंशी सहित कई अतिथि मौजूद रहें |
डी-परिवार के एमडी और सीईओ दिनेश दहिया ने बताया कि डी-परिवार की सेवा से और उत्पाद बिकने पर मुनाफे में से डी-परिवार के सदस्यों के बैंक खाता में 98.6 फीसदी पैसे वापस डाले जाते हैं| परिवार के कमाने वाले सदस्य की किसी कारणवश मृत्यु हो जाती है तो पूरे देश में डी-परिवार के हर उम्र का सदस्य अपनी आय का दस प्रतिशत D-परिवार को देता है जिसमें 1-10 लाख रुपया उस परिवार को सहयोग राशि के रूप में दिए जाते हैं|
मशहूर बॉलीवुड अभिनेता अमन वर्मा ने कहा कि डी-परिवार महंगाई से लड़ने का अच्छा माध्यम है | इस दौरान अनिता,आशा, उर्मी,किरण,सोनम, पूनम, महैंद्र, जुनैल खान मौजूद रहें| लोग मात्र 100 रुपए की शुल्क से डी-परिवार का हिस्सा बन सकते हैं |इससे आप आजीवन कंपनी के सदस्य बने सकते हैं |