कल देखेगा ‘टेक्सटाइल फेयर्स इंडिया’ में फैशन का हुनर

Swati Ranjan

दिल्ली 15 जुलाई 2019: आज से दिल्ली में तीन दिवसीय  ‘टेक्सटाइल फेयर्स इंडिया 2019’ प्रदर्शनी की शुरुआत हुई जिसमे भारत, ऑस्ट्रिया, जापान, चीन और होन्गकॉन्ग से 265 कम्पनियों ने हिस्सा लिया | इस प्रदर्शनी की खास बात थी टेक्सटाइल, फाइबर , यार्न, असेसरीस आदि में किये गये नए खोज और विकास को लोगो तक पहुंचना | साथ ही इस प्रदर्शनी में सस्टेनेबल फैशन पर खासा ध्यान रखा गया| कुछ कपडे प्लास्टिक के बोतल से बनाये गये तो कुछ कतरन और धागों को सहेज कर नए डिज़ाइन में बदला गया| यह प्रदर्शनी 17 जुलाई तक सुबह 10 : 00 से शाम 07 :00 तक चलेगी|

कार्यक्रम का उद्घाटन अतुल उजागर मैनेजिंग डायरेक्टर सोर्सिंग नाइकी सोर्सिंग इंडिया, निवेदिता सिन्हा जनरल मैनेजर (इंडिया कंट्री मैनेजर), सुपरग्रुप इंडिया प्राइवेट लिमिटेड. और एस एस टेक्सटाइल्स मीडिया प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक पी कृष्णामूर्थी ने किया|

निवेदिता सिन्हा ने प्रदर्शनी में की सराहाना करते हुए कहा की हमने इस समाज से बहुत कुछ लिया है अब हमें समाज को वापस देने का वक्त आ गया है| इस मंच ने नये उभरते डिजाइनर्स का मार्गदर्शन कर रहे है, साथ ही कहा की प्रदर्शनी में लाये गए कपडे और उनकी क्वालिटी बहुत अच्छी है, इनमे एक नयापन है |

आयोजक कृष्ण मूर्ति ने प्रदर्शनी का उद्देशय बताते हुए कहा की देश के फाइबर ,यार्न ,फैब्रिक्स एम्बेलिशमेंट्स, कपड़ो यानी की कच्चे माल को फ़ाइनल उत्पाद तक में बदलने का प्रयास है, और सभी को एक मंच देने का प्रयास है |

प्रदर्शनी के दूसरे दिन पूरे देश से चयनित 14 डिजाइनर अपने नये डिजाइन को फैशन शो के द्वारा प्रस्तूत करेंगे | साथ ही कल ‘ सस्टेनेबल फैशन’ जो की इंडस्ट्री की मांग भी है उस पर एक वर्कशॉप का आयोजन होगा जिसमे डॉ नरेश त्यागी इस विषय पर रौशनी डालेंगे|