दिनांक 15 जुलाई, 2019, सी0आर0पी0एफ0/आर0ए0एफ0 द्वारा आयोजित साइकिल रैली को मुख्यमंत्री गुजरात द्वारा हरी झंडी

 

दिनांक 15 जुलाई, 2019 को गांधीनगर मंत्री परिसर के कम्युनिटी सेन्टर में, आर0ए0एफ0 द्वारा आयोजित भव्य कार्यक्रम में गुजरात के मुख्यमंत्री श्री0 विजय रूपाणी द्वारा एयर मार्षल एच0 एस0 अरोरा, श्री0 संजय श्रीवास्तव ए0डीजी0 लॉ एण्ड ऑर्डर, श्री0 पंकज कुमार अतिरिक्त प्रमुख सचिव श्री0 अरूण कुमार महानिरीक्षक आर0ए0एफ0, श्री0 के0 एम0 यादव उपमहनिरीक्षक सी0आर0पी0एफ0, श्री0 पुष्पेन्द्र कुमार कमाण्डेन्ट 100 वीं वाहिनी आर0ए0एफ0 व अन्य अधिकरीयों की उपस्थिती में आर0ए0एफ0 के साइकिल दस्ते को झंडी दिखा रवाना किया। इस  अवसर पर भारतीय वायुसेना, थलसेना, सीमा सुरक्षा बल, भारतीय तटरक्षक बल, राष्ट्रीय सुरक्षा बल, राष्ट्रीय आपदा अनुक्रिया बल, केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल एवं गुजरात राज्य पुलिस के जवानों ने भी भाग लिया।

यह साइकिल रैली 13 दिनों में गुजरात, राजस्थान, हरयाणा तथां दिल्ली के विभिन्न गाव एवं शहरों से होते हुये कुल 982 कि0मी0 का सफर तय कर 27 जुलाई, 2019 को इंडिया गेट, नई दिल्ली में समाप्त होगी। इस रैली को राष्ट्रपिता महात्मा गांधीजी की 150 वीं जयंती एवं सीआरपीएफ के 81 वे स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया। जिसका मुख्य उद्देष्य स्वच्छता, जल संभरण, शांति एवं सामाजिक सद्भावना जैसे मुद्दो के प्रति जागरूकता पैदा करना हैं।

इस अवसर के दौरान मुख्यमंत्री जी द्वारा देष की एकता एवं अखंडता को बनाये रखने में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के योगदान कि भुरी भुरी सराहना की गई तथां साइकिल रैली में भाग ले रहे प्रतिभागियों को षुभकामनाओं के साथ अगले पडाव के लिऐ विदा किया गया ।