-उत्कर्ष उपाध्याय
मौसम में आ रहे उतार-चढ़ाव पर मानव निर्मित कारक ज्यादा महत्वपूर्ण रोल अदा कर रहे हैं। वृक्षों की कटाई बड़े पैमाने पर हो रही है। प्रदूषण चरम पर है। ऐसे में विश्व पर्यावरण दिवस का महत्व और भी बढ़ जाता है। इसी क्रम में स्पर्श गंगा-गंगा स्वच्छता अभियान द्वारा देहरादून के तेगबहादुर रोड सिध्देश्वर मंदिर में वृक्षारोपण का आयोजन किया गया ।
जिसमें प्रभारी कैलाश उनियाल, पंकज जदली , दीपा जोशी , नवीन पोखरियाल , मधु जैन , सचिन जैन , पार्वती नेगी , रजनी बिष्ट , आशा भारद्वाज , संगीता खन्ना , शशि नेगी , शोभा राणा , राजीव टोडी , गगन दीप , आरिफ़ खान , दिशा जदली , अंजु बडोला , हेमंत कुकरेती , अरविंद डंगवाल, अनुराग द्विवेदी , राजेशवरी रावत , शातिं पटवाल , ऊषा भटट् , पी.एन. बिजल्वांण जी डी.एस. माथुर जी व क्षेत्र के सभी गणमान्य लोगों ने वृक्षारोपण किया।