विनोद तकिया वाला
नई दिल्ली,01अगस्त,2019 : दिल्ली में प्रवासी राजस्थानियों की विभिन्न संस्थाओं के फेडरेशन
राजस्थान संस्था संघ के शिष्टमंडल ने लोकसभाध्यक्ष ओम बिरला से नई दिल्ली स्थित उनके
सरकारी आवास पर भेंट कर उनका अभिनंदन किया । संस्था की ओर से बिरला को राजस्थानी
सांफा,अंग वस्त्र,स्मृति चिन्ह एवं संस्था का फोल्डर भेंट किया गया।
संस्था के अध्यक्ष सुरेश खंडेलवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष नवरत्न अग्रवाल, महामंत्री के.के. नरेडा,
सांसद सम्मान समारोह के संयोजक गौरव गुप्ता और अन्य पदाधिकारियों ने ओम बिरला के
लोकसभाध्यक्ष बनने को राजस्थान के लिए गौरव का विषय बताया और प्रधानमंत्री का इसके
लिये विशेष रूप से आभार प्रदर्शित किया।
संस्था अध्यक्ष खंडेलवाल ने लोकसभाध्यक्ष को संस्था द्वारा हाल ही आयोजित सांसद समारोह
की जानकारी दी और बताया कि संस्था पिछले कई वर्षों से राजस्थान के नव निर्वाचित सांसदों
का सम्मान करने की परंपरा का निर्वहन करती आ रही है। इसीप्रकार संस्था द्वारा पिछले
45 वर्षों से 30 मार्च को दिल्ली में प्रतिवर्ष राजस्थान स्थापना दिवस का आयोजन किया जाता हैं।